30 C
Mumbai
Friday, December 5, 2025
होमदेश दुनियान्यूयॉर्क टाइम्स पर डोनाल्ड ट्रंप ने ठोका 15 अरब डॉलर का मानहानि...

न्यूयॉर्क टाइम्स पर डोनाल्ड ट्रंप ने ठोका 15 अरब डॉलर का मानहानि का मुकदमा!

एप्सटीन कनेक्शन रिपोर्टिंग को बताया “दशकों पुराना झूठ”

Google News Follow

Related

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क टाइम्स के खिलाफ 15 अरब डॉलर का मानहानि और मानहानिकारक रिपोर्टिंग का मुकदमा दायर किया है। ट्रंप का आरोप है कि अखबार ने उनके और दिवंगत यौन शोषण अपराधी जेफ्री एप्सटीन के बीच कथित संबंधों पर झूठी और दुर्भावनापूर्ण खबरें प्रकाशित कीं।

सोमवार को ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए ट्रंप ने कहा, “आज मुझे 15 अरब डॉलर का मानहानि और लिबेल मुकदमा न्यूयॉर्क टाइम्स के खिलाफ दायर करने का सम्मान मिला है। यह अमेरिका के इतिहास का सबसे घटिया और डिग्रेडेड अखबार है, जो वर्चुअली डेमोक्रेट पार्टी का ‘माउथपीस’ बन चुका है। उन्होंने कमला हैरिस को समर्थन देते हुए अपनी फ्रंट पेज पर एडिटोरियल छापा, जो पूरी तरह एक अवैध चुनावी चंदे जैसा है।”

ट्रंप ने अखबार पर आरोप लगाया कि उसने दशकों से उनके, उनके परिवार, व्यवसाय, MAGA मूवमेंट और अमेरिका फर्स्ट विचारधारा के खिलाफ योजनाबद्ध तरीके से झूठ फैलाया है। उन्होंने कहा,“न्यूयॉर्क टाइम्स को बहुत लंबे समय से झूठ बोलने और बदनाम करने की खुली छूट मिली हुई है। अब यह बंद होगा। यह केस फ्लोरिडा राज्य में दायर किया जा रहा है।”

ट्रंप ने दावा किया कि न्यूयॉर्क टाइम्स की तरह ही अन्य मीडिया नेटवर्क्स,जैसे ABC, Disney, CBS के खिलाफ भी उन्होंने मुकदमे किए, जिनमें बड़े सेटलमेंट हुए। उन्होंने इसे “सिस्टमेटिक डिफेमेशन” बताया।

हाल ही में अमेरिकी हाउस कमेटी ने एप्सटीन से जुड़े कुछ दस्तावेज जारी किए थे। इनमें ट्रंप को एप्सटीन की ओर से उनके 50वें जन्मदिन पर भेजे गए संदेश और तस्वीरें शामिल थीं। इनमें से कुछ हल्के-फुल्के शुभकामना संदेश थे, जबकि कुछ अश्लील और संकेतात्मक लिखावट और तस्वीरें भी थीं।

एक स्केच के भीतर लिखा संदेश ट्रंप के हस्ताक्षर के साथ सामने आया, लेकिन ट्रंप ने इसे फर्जी बताते हुए खारिज कर दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि उन्होंने एप्सटीन से संबंध बहुत पहले ही खत्म कर लिए थे, जब उसके अपराध सार्वजनिक नहीं हुए थे। ट्रंप इससे पहले वॉल स्ट्रीट जर्नल और उसके मालिक रूपर्ट मर्डोक पर भी एप्सटीन फाइलों की रिपोर्टिंग को लेकर मुकदमा दायर कर चुके हैं।

गौरतलब है कि जेफ्री एप्सटीन की 2019 में न्यूयॉर्क की जेल में मौत हो गई थी, जबकि उसकी सहयोगी गिसलेन मैक्सवेल इस समय सेक्स ट्रैफिकिंग और शोषण के मामलों में जेल की सजा काट रही है। ट्रंप का यह कदम अमेरिका में मीडिया और राजनीति के टकराव को और तेज करने वाला माना जा रहा है। अब सबकी निगाहें इस पर होंगी कि अदालत इस हाई-प्रोफाइल मुकदमे पर क्या रुख अपनाती है।

यह भी पढ़ें:

भारत-पाक ‘हैंडशेक विवाद’ पर BCCI का बयान, “अगर कोई नियम नहीं, तो मजबूरी भी नहीं”

“सिख जत्थे को ननकाना साहिब जाने की अनुमति मिले” कांग्रेस सचिव की मांग !

ग्राहकों तक पहुंचाना होगा GST कटौती का लाभ, इंश्योरेंस कंपनियों पर केंद्र सरकार की सख्ती!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,713फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें