31 C
Mumbai
Friday, September 20, 2024
होमक्राईमनामाईरान में युवक को सरेआम फांसी,कहा- मौत पर जश्न मनाओ, कुरान मत...

ईरान में युवक को सरेआम फांसी,कहा- मौत पर जश्न मनाओ, कुरान मत पढ़ना  

  मजीदरेजा रहनवर्ड पर आंदोलन में पुलिसकर्मियों पर हमला करने का था आरोप 

Google News Follow

Related

ईरान में हिजाब के खिलाफ चल रहे आंदोलन को दबाने के लिये यहां की सरकार ने हर हथकंडे अपना रही है। बावजूद इसके आंदोलन को हर वर्ग समर्थन कर रहा है। अब ईरान एक 23 साल के युवक को सरेआम फांसी दे दी गई। यह घटना 12 दिसंबर की है। अब इससे जुड़े मामले का एक वीडियो सामने आया है।  जिसमें यह युवक यह कहते हुए देखा जा सकता है कि मेरे मरने पर कोई दुःख न करे, जश्न मनाये। इतना ही नहीं युवक वीडियो में यह भी कहता है कि मेरी कब्र पर कुरआन न पढ़ी जाए।

युवक का नाम मजीदरेजा रहनवर्ड बताया जा रहा है। इस वीडियो में युवक की आखिरी ख्वाहिश के रूप में देखा जा  रहा है। जिसमें युवक के आंखों पर काली पट्टी बंधी है। युवक दोनों ओर मास्क पहने दो गार्ड  दिखाई दे रहे हैं। जिसके बाद युवक कहता है कि मेरी मौत पर कुरआन न पढ़ी जाए। मै नहीं चाहता कि मेरी मौत पर कोई दुःख जताये। किसी तरह की दुआ न करें। सभी जश्न मनाये।

मजीदरेजा पर आरोप है कि उसने आंदोलन के दौरान दो पुलिसवालों की हत्या कर दी थी। जबकि चार अन्य अफसर घायल हो गए थे। मजीदरेजा को तेरहान कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई है।  मजीदरेजा 12 दिसंबर को जनता के बीच फांसी दी गई। इससे पहले मोहसिन शेखरी को भी सरेआम फांसी दी गई थी। उस पर भी पुलिसकर्मियों पर हमला करने का आरोप था।

बता दें कि ईरान में दो महीने से हिजाब के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। 22 साल की महसा अमिनी की पुलिस हिरासत में मौत के बात हिजाब के खिलाफ महिलायें सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन में शामिल हो रही हैं। कई महिलाओं ने विरोध करते हुए अपने बाल काटे और हिजाब जलाये।

ये भी पढ़ें 

पाक मंत्री के बेहूदा बयान पर फूटा BJP का गुस्सा,दूतावास के सामने प्रदर्शन

बिहार के सारण जिले के छपरा में जहरीली शराब से 53 लोगों की मौत,मचा कोहराम

राउत का वाघ पर हमला, ​कहा​- भाजपा​ के ​लोगों का दिमाग कीड़े-मकोड़ों…​!​​ ​

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,379फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें