योगी सरकार ने चार पहले बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत के मामले में डॉक्टर कफील खान को बर्खास्त कर दिया है। बता दें गोरखपुर में चार साल पहले बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी के कारण कई बच्चों की मौत हो गई थी। जिसके बाद इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई थी।
गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में अगस्त 2017 में ऑक्सीजन की कमी के कारण 60 से ज्यादा बच्चों की मौत हुई थी। योगी सरकार ने इस मामले में डॉ. कफील खान को निलंबित कर दिया था। इस मामले में 9 लोगों पर आरोप लगा था। इस मामले में अपना निलंबन खत्म करने के लिए डॉ. कफील ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) से मदद मांगी थी। योगी सरकार ने इस मामले में पिछले साल 24 फरवरी को विभागीय जांच का आदेश वापस ले लिया था। इस मामले को लेकर डॉ. कफील खान ने निलंबन के मामले में कोर्ट ने सात दिसंबर को अगली तारीख दी है। यूपी के प्रमुख सचिव (चिकित्सा शिक्षा) आलोक कुमार ने डॉक्टर कफील की बर्खास्तगी की पुष्टि करते हुए पीटीआई-भाषा को बताया कि जांच में दोषी पाए जाने के बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है।