Twitter को लेकर एलन मस्क का बड़ा ऐलान, अब ‘चिड़िया’ की जगह लेगा नया Logo!

कल दुनियाभर में लाइव होगा नया ट्विटर लोगो

Twitter को लेकर एलन मस्क का बड़ा ऐलान, अब ‘चिड़िया’ की जगह लेगा नया Logo!

एलन मस्क ने पिछले साल 27 अक्टूबर 2022 को 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर खरीदा था। जब से एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा है तब से वे कंपनी में लगातार बदलाव कर रहे हैं। इसी क्रम में अब एलन मस्क ट्विटर की पहचान को बदलने जा रहे हैं। दरअसल हाल ही में एलन मस्क ने बैक टू बैक कई ट्वीट किए हैं जिन्हें देखने से एक बात तो साफ है कि जल्द ट्विटर और ट्विटर की चिड़िया दोनों की कायापलट होने वाली है। उन्होंने ट्वीट करके कहा, “जल्द ही हम ट्विटर ब्रांड और धीरे-धीरे सभी पक्षियों को अलविदा कह देंगे।”

एलन मस्क ने इसके बाद एक अन्य ट्वीट में इस बात की जानकारी दी है कि अगर आज रात तक एक बढ़िया लोगो बनकर तैयार हो गया है तो हम कल इसे वर्ल्डवाइड लाइव कर देंगे। एलन मस्क ने ट्वीट कर एक पोल डाला है जिसमें उन्होंने लोगों से ट्विटर के डिफॉल्ट कलर को व्हाटइस से बदलकर ब्लैक करने के लिए सुझाव मांगा है। दोपहर 12 बजे तक 4.50 लाख से ज्यादा लोग इस पोल में वोट कर चुके हैं। ज्यादातर लोगों ने अभी तक ब्लैक और व्हाइट में से ब्लैक को चुना है।

वहीं अब जब एलन मस्क ने ट्विटर के लोगों को बदलने का इशारा दिया है तो कई लोगों के मन में यह सवाल उठना लाजमी है कि नया लोगो कैसा होगा? कयास लगाए जा रहे हैं कि एलन मस्क ने अपनी ज्यादातर कंपनियों के नाम और लोगो में X को शामिल किया है, इसलिए ट्विटर के नए लोगो पर भी X पर हो सकता है।

बता दें कि एलन मस्क ने दुनियाभर में ब्लू सब्सक्रिप्शन लॉन्च किया है। भारत में वेब यूजर्स के लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन कॉस्ट 650 रुपए है। वहीं इसकी एनुअल कॉस्ट 6,800 रुपए है। मोबाइल के लिए सब्सक्रिप्शन चार्ज 900 रुपए महीना है। इसमें ब्लू टिक, लंबे वीडियो पोस्ट समेत कई सारे फीचर्स मिलते हैं।

ये भी देखें 

कांवड़ियों में बाबा बुलडोजर की तस्वीरों वाली ड्रेस की बढ़ी डिमांड

मध्यप्रदेश में पेशाब कांड के बाद अब दलित के शरीर पर लगाया गया मल

नवीन पटनायक के नाम बड़ी उपलब्धि, लंबे समय तक पद पर रहने वाले दूसरे मुख्यमंत्री बने

Emerging Asia Cup 2023: फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच

Exit mobile version