थर्ड वेव की आशंका,योगी सरकार ने एक करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा किया पार

थर्ड वेव की आशंका,योगी सरकार ने एक करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा किया पार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना को हारने के लिए कमर कस ली है। तीसरी लहर की आशंका के बीच सरकार ने राज्य में टीकाकरण का आंकड़ा एक करोड़ पार कर लिया है। बता दें कि राज्‍य सरकार ने 1 जून से शुरू हुए वैक्‍सीनेशन अभियान के तहत इस महीने 1 करोड़ वैक्सीन डोज लगाने का लक्ष्य तय किया था।

बुधवार तक 97 लाख लोगों को टीका-कवर दिया गया था। गुरुवार को यह आंकड़ा 1 करोड़ को पार कर गया। अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य अमितमोहन प्रसाद ने गुरुवार को इसका ऐलान कर दिया।21 से 30 जून तक हर रोज कम से कम 6 लाख वैक्सीन लगाने का लक्ष्य भी राज्‍य सरकार पूरा कर रही है। बुधवार को कुल 7 लाख 84 हजार लोगों को वैक्‍सीन डोज दिया गया है। इसमें 5 लाख 27 हजार 18-44 आयु वर्ग के लोग थे। अब तक प्रदेश में कुल 2 करोड़ 80 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। 41 लाख 42 हजार से अधिक लोग टीके के दोनों डोज ले चुके हैं।

1 जुलाई से रोज कम से कम 10 लाख लोगों को टीका-कवर देने के लिए तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। देश के कई राज्यों में कोविड के नए वैरिएंट “डेल्टा प्लस” के मरीज सामने आने के बाद सीएम योगी ने अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्‍होंने राज्य स्तरीय स्वास्थ्य विशेषज्ञ परामर्शदाता समिति से बातचीत कर इसके लिए आवश्यक रणनीति बनाने को कहा है। आस पास के राज्‍य में डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामलों को देखते सीमावर्ती जिलों को खास तौर से सतर्क किया गया है।

Exit mobile version