बिहार के ब्रह्मदेव पर एफआईआर, 11 बार कोरोना की वैक्सीन लेने का आरोप 

बिहार के ब्रह्मदेव पर एफआईआर, 11 बार कोरोना की वैक्सीन लेने का आरोप 

कुछ दिन पहले बिहार के एक शख्स ने दावा किया था कि उन्होंने कोरोना वैक्सीन की 11 डोज ली है। हालांकि अब उनकी मुसीबत बढ़ती दिख रही है। इस शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। बताया जा रहा है कि इस मामले की जाँच की जा रही है। शख्स ने 10 माह में 11 बार कोरोना की वैक्सीन ली। वह भी एक ही मोबाइल नंबर और आधार कार्ड से लेकिन किसी को भी इसकी भनक तक नहीं लगी।

बता दें कि बिहार के मधेपुरा के ब्रह्मदेव मंडल ने 11 बार कोरोना वैक्सीन लेने वाले थे। ब्रह्मदेव जब 12 वीं बार कोरोना की वैक्सीन लेने की कोशिश की तो वह पकड़े गए। सबसे बड़ी बात यह उन्होंने यह सभी डोज अलग अलग जगहों पर ली। उन्होंने इसकी बकायदा डेट और समय के साथ स्थान के बारे में जानकारी एक कागज पर भी लिख रखें हैं। ब्रह्मदेव के खिलाफ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरैनी ने यह मामला दर्ज कराया है। ब्रह्मदेव  वैक्सीन के फायदा भी बताया। उन्होंने कहा कि उनके पैर का दर्द चला गया है।
मधेपुरा के पूरेंजी प्रखंड  के औराय गांव के निवासी ब्रह्मदेव मंडल ने यह कारनामा दस माह में किया जिसकी किसी को भनक तक नहीं लगी। उन्होंने दस माह में 11 बार कोरोना वैक्सीन लेकर प्रशासन पर सवालिया खड़ा कर दिया है। हालांकि अब उनके खिलाफ कार्रवाई करते पुरैनी स्वास्थ्य केंद्र केस दर्ज कराया है। उन्हें तब पकड़ा गया जब वह बारहवीं डोज लेने की फ़िराक में था हालाँकि वह  पकडे गए अब उन पर प्रशासन ने कार्रवाई की तयारी की है।

ये भी पढ़ें

 

सुप्रीम कोर्ट के चार जज कोरोना संक्रमित 

दो बहुएं पहुंची महिला आयोग, कहा, सास और ननद करना चाहती हैं धर्मांतरण  

Exit mobile version