देश विरोधी गतिविधियों में फंडिंग को लेकर NIA ने जम्मू-कश्मीर और महाराष्ट्र समेत 22 जगहों पर छापेमारी की है। एनआईए ने इस अभियान के दरम्यान 4 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। चारों संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है, दरम्यान सूत्रों के खबर दी है की चारों के लिंक आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद से है मिलते है।
NIA ने कुल पांच प्रदेशों में 22 जगहों पर यह अभियान चलाया है। रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र के जालना, औरंगाबाद और मालेगांव इलाकों में छापे मारते हुए 4 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। NIA ने महाराष्ट्र में ATS के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन किया है। कहा जा रहा है, इसकी शुरुवात उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में इकबाल भट के आवासीय घर से हुई। दरम्यान कश्मीर में कुछ अन्य स्थानों पर भी छापेमारी चल रही है।
यह भी पढ़ें:
आईआईटी कानपूर के प्रोफेसर ने बनाया मुंह कैंसर पता लगाने वाला डीवाइस!
काला जादू करने के आरोप में महिला को जिंदा जलाया!
7 अक्तूबर का हमला जायज़ था: अयातुल्लाह खोमेनी!
खबर है की जैश-ए-मुहम्मद इस कुख्यात आतंकी संगठन द्वारा फंडिंग के मामले में यह कारवाई की जारी है। जम्मू कश्मीर और महाराष्ट्र के साथ-साथ राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश और असम में भी एनआईए की छापेमारी चल रही है।
एनआई ने महाराष्ट्र के जालना में गांधीनगर में सुबह 4 बजे पहुंची, जहां से संदिग्ध समद सौदागर को हिरासत मे लिया गया है। तो किरपुड़ा से मौलाना हाफिज को हिरासत में लिया गया है। दरम्यान मालेगांव के एक होमिओपॅथी क्लीनिक पर छापा डालने की बात भी सामने आयी है।