गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राजपथ पर 75 विमानों के फ्लाईपास्ट करेंगे। इस फ्लाईपास्ट में पांच राफेल भी शामिल होंगे। भारतीय वायुसेना के अधिकारी ने बताया कि राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड के दौरान भारतीय वायुसेना सेना और नौसेना के विमानों सहित 75 विमानों के साथ फ्लाईपास्ट होगा। जो अब तक का सबसे भव्य फ्लाईपास्ट’ होगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान पांच राफेल भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस बार का गणतंत्र दिवस हटकर होगा।
Five Rafale to fly over the Rajpath in the Vinaash formation. Navy’s MiG29K and P-8I surveillance aircraft will fly in the Varuna formation. 17 Jaguar fighter aircraft will fly in the shape of 75 to celebrate Azadi ka Amrut Mahotsav: IAF PRO Wing Commander Indranil Nandi
— ANI (@ANI) January 17, 2022
बताया जा रहा है कि आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए 17 जगुआर लड़ाकू विमान `75` के आकार में उड़ान भरेंगे। बताया जा रहा है कि नौसेना के मिग 29 के और पी-8आई विमान भी इस दौरान उड़ान भरेंगे। इस साल भारत 26 जनवरी को 73वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। इस कार्यक्रम में पांच मध्य एशियाई देशों दल गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। जिसमें कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उजबेकिस्तान शामिल हैं। बता दें कि इस बार केवल 24 हजार लोग ही इस समारोह में शामिल होंगे। वहीं कार्यक्रम 24 जनवरी के बजाय 23 जनवरी से शुरू होगा। इस तारीख को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती होती है।
ये भी पढ़ें
PM मोदी सुरक्षा मामला: रिटायर्ड जज इंदु मल्होत्रा को मिली धमकी