जावेद हबीब का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक महिला के बाल में थूकते हुए नजर आ रहा है।इस वीडियो के वायरल होने पर हबीब ने माफ़ी मांगी लेकिन उन्होंने यह कहा कि यह सब माहौल बनाने के लिए करना पड़ता है। इस संबंध में मुजफ्फर नगर मंसूरपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया है। वहीं ,इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने उत्तर प्रदेश और दिल्ली पुलिस को कार्रवाई करने को कहा है।
बता दें कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का है जहां एक वर्कशॉप के दौरान हबीब ने पूजा गुप्ता नामक महिला के बालों में थूक दिया था। जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया। उधर , महिला आयोग ने उत्तर पुलिस और दिल्ली पुलिस को इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने को कहा है।
इस बीच हबीब ने इस मामले के तूल पकड़ने पर मांगी है। हबीब ने कहा कि मेरे सेमिनार किसी को ठेस पहुंची है तो माफ़ी चाहता हूं। हबीब आगे कहते हैं कि वर्कशॉप लम्बा होता है इसलिए माहौल बनाने के लिये यह सब करना पड़ता है। यह वर्कशॉप होटल किंग में रखा गया था। वहीं ‘पीड़ित’ पूजा गुप्ता का कहना है कि वर्कशॉप के दौरान हबीब ने मुझे बुलाया और बाल कटिंग सीखने के दौरान उन्होंने मेरे बाल में दो बार थूके। इससे पहले हबीब सिर को दो बार पुश किया तो मना किया।
ये भी पढ़ें
PM मोदी की सुरक्षा में चूक: दुनिया भर में हुई किरकिरी ,एनआईए करे जांच
सुरक्षा चूक मामला: लापरवाह अफसरों पर SPG एक्ट के तहत होगी कार्रवाई