26 C
Mumbai
Thursday, November 13, 2025
होमदेश दुनियामहिला विश्व कप में भारत की जीत को लेकर अयोध्या में हवन!

महिला विश्व कप में भारत की जीत को लेकर अयोध्या में हवन!

एक अन्य साधु ने कहा, "अयोध्या की पावन धरती पर भारतीय महिला टीम की जीत के लिए 'आदित्य हृदय स्तोत्र' का जाप किया गया है।

Google News Follow

Related

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला विश्व कप 2025 का फाइनल मैच रविवार को खेला जाना है। इस मुकाबले में भारत की जीत के लिए वाराणसी में हवन किया गया।

एक साधु ने आईएएनएस से कहा, “हनुमान जी भारतीय महिला टीम को ऐसी शक्ति दें कि टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व कप खिताब अपने नाम करे। यही हमारी कामना है।”

एक अन्य साधु ने कहा, “अयोध्या की पावन धरती पर भारतीय महिला टीम की जीत के लिए ‘आदित्यहृदय स्तोत्र’ का जाप किया गया है। यह वही मंत्र है, जिसका आह्वान करके भगवान राम ने लंका पर विजय हासिल की थी।”

उन्होंने कहा, “यह ऐतिहासिक पल है। देश की बेटियां इतना संघर्ष करते हुए फाइनल तक पहुंची हैं। भारत के लिए यह ऐतिहासिक दिन है। हमें यकीन है कि टीम इंडिया इस खिताब को जीतेगी।”

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह मुकाबला नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जाना है।

भारतीय टीम 7 में से 3 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची है, जहां उसने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से मात दी। दूसरी ओर, साउथ अफ्रीकी टीम 7 में से 5 मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची, जहां उसने इंग्लैंड को 125 रन से शिकस्त दी।

भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच अब तक 34 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 20 मुकाबले अपने नाम किए, जबकि साउथ अफ्रीका ने 13 मैच जीते। वहीं, 1 मैच बेनतीजा रहा।

भारत की टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिगेज, ऋचा घोष, रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, उमा छेत्री और शेफाली वर्मा।

साउथ अफ्रीका की टीम : लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), अयाबांगा खाका, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, मारिजैन कप्प, ताजमिन ब्रित्स, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), नॉनकुलुलेको म्लाबा, एनेरी डर्कसेन, ऐनी बॉश, मसबत क्लास, सुने लुस, कराबो मेसो, तुमी सेखुखुने और नोंदुमिसो शांगसे।

यह भी पढ़ें-

राजद ने कांग्रेस से कट्टा दिखाकर मुख्यमंत्री पद छीना: मोदी!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,780फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
281,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें