महाराष्ट्र में भारी बारिश के आसार,73 गांव चक्रवाती तूफान की चपेट में 

महाराष्ट्र में भारी बारिश के आसार,73 गांव चक्रवाती तूफान की चपेट में 

मुंबई/दिल्ली। चक्रवात तौकते कहर जारी हो गया है। रविवार सुबह गोवा के समुद्री तट पर तेज हवाओं के साथ-साथ मूसलाधार बारिश भी हो रही है। वहीं महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में बूंदाबांदी होनी शुरू हो गई है। खबर के अनुसार कर्नाटक में साइक्लोन के तेज बारिश की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई और राज्‍य में कुल 73 गांव चक्रवाती तूफान से प्रभावित हुए हैं।

आईएमडी ने बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) को सूचित किया था कि तूफान के शनिवार देर रात या रविवार तड़के मुंबई से कुछ दूरी से गुजरने की संभावना है, इसलिए अधिक नुकसान होने की आशंका नहीं है, लेकिन मुंबई, ठाणे और पालघर में तेज हवाएं चल सकती हैं और भारी बारिश हो सकती है। आईएमडी ने कहा कि चक्रवात तौकते ”काफी भीषण चक्रवाती तूफान में परिवर्तित हो गया है और इसके चलते 17 मई को महाराष्ट्र के मुंबई, उत्तरी कोंकण, ठाणे और पालघर के हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

वहीं ,चक्रवात ‘तौकते’ के मद्देनजर राहत एवं बचाव कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने अपनी टीमों की संख्या 53 से बढ़ाकर 100 कर दी है। तौकते को लेकर कई राज्यों में अलर्ट जारी है। एक तरफ जहां कर्नाटक में साइक्लोन के बीच तेज बारिश की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई और राज्‍य में कुल 73 गांव चक्रवाती तूफान से प्रभावित हुए हैं। महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग और रत्नागिरि जिलों के साथ गोवा ज्यादातर बारिश और तेज हवाओं से प्रभावित होगा। हवा की गति लगभग 60 से 70 किमी प्रति घंटे होगी।

 

Exit mobile version