हिमंता सरमा ने बांग्लादेश को दिखाए उसके ‘चिकन नेक’!

भारत को धमकाने वालों को दी चेतावनी

हिमंता सरमा ने बांग्लादेश को दिखाए उसके ‘चिकन नेक’!

Himanta-Sarma-Exposes-Bangladesh-Chicken-Necks-India-Corridor-Warning

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने रविवार(25 मई) को बांग्लादेश को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग भारत के ‘चिकन नेक कॉरिडोर’ यानी सिलीगुड़ी कॉरिडोर को लेकर बार-बार धमकी देते हैं, उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि खुद बांग्लादेश के पास भी दो ऐसे भू-भाग हैं जो कहीं अधिक संवेदनशील और असुरक्षित हैं।

सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, “जो लोग भारत के ‘चिकन नेक कॉरिडोर’ को धमकाने की आदत में हैं, उन्हें यह भी जानना चाहिए कि बांग्लादेश के पास दो अपने ‘चिकन नेक’ हैं। दोनों बेहद संवेदनशील हैं।”

मुख्यमंत्री ने आगे इन दोनों संवेदनशील क्षेत्रों का ज़िक्र किया:

  1. उत्तर बांग्लादेश कॉरिडोर – यह लगभग 80 किलोमीटर लंबा इलाका है, जो दक्षिण दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) से लेकर दक्षिण-पश्चिम गारो हिल्स (मेघालय) तक फैला हुआ है। सरमा ने कहा कि यदि इस कॉरिडोर में कोई बाधा उत्पन्न होती है, तो रंगपुर डिवीजन पूरी तरह बांग्लादेश से कट सकता है।
  2. चिटगांव कॉरिडोर – यह सिर्फ 28 किलोमीटर लंबा है और दक्षिण त्रिपुरा से बंगाल की खाड़ी तक फैला हुआ है। मुख्यमंत्री के अनुसार, यह बांग्लादेश की आर्थिक राजधानी चिटगांव और राजनीतिक राजधानी ढाका के बीच इकलौता ज़मीनी संपर्क है।

सरमा ने कहा,”मैं सिर्फ भूगोल की सच्चाइयों को याद दिला रहा हूं, जिन्हें कुछ लोग अक्सर भूल जाते हैं। जैसे भारत का सिलीगुड़ी कॉरिडोर है, वैसे ही हमारे पड़ोसी देश के पास भी दो संकरे कॉरिडोर हैं।”

इस बयान को भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र को लेकर हाल में सामने आई कुछ बांग्लादेशी टिप्पणियों की पृष्ठभूमि में देखा जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह सरमा का स्पष्ट कूटनीतिक संकेत है कि अगर भारत की सुरक्षा पर खतरा पैदा करने की कोशिश हुई, तो जवाबी रणनीतिक पहल को लेकर भारत भी पूरी तरह सक्षम है।

सिलीगुड़ी कॉरिडोर, जिसे ‘चिकन नेक’ कहा जाता है, भारत के लिए रणनीतिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह 22 से 35 किलोमीटर चौड़ी ज़मीन की एक पट्टी है, जो पूरे उत्तर-पूर्व भारत को शेष देश से जोड़ती है। इसकी संवेदनशीलता को देखते हुए इसे लेकर भारत हमेशा सतर्क रहा है।

सरमा के बयान से यह साफ है कि भारत न केवल अपने भू-राजनीतिक हितों की सुरक्षा के लिए सजग है, बल्कि पड़ोसी देशों को भी यह समझाने के मूड में है कि एकतरफा धमकी देना अब आसान नहीं होगा।

यह भी पढ़ें:

“पुतिन पूरी तरह पागल हो चूका है”: डोनाल्ड ट्रम्प

गाजियाबाद: गिरफ्तार करने गई पुलिस पर हमला, कांस्टेबल की मौत !

मुंबई: झमाझम बारिश से दिन की शुरुआत, मॉनसून 10 दिन पहले पहुंचा महाराष्ट्र !

रायपुर: बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, होटल संचालक गिरफ्तार!

Exit mobile version