28 C
Mumbai
Thursday, December 11, 2025
होमदेश दुनियाSasaram Violence: सासाराम में हिंसा के बाद गृह मंत्री अमित शाह का...

Sasaram Violence: सासाराम में हिंसा के बाद गृह मंत्री अमित शाह का दौरा रद्द

शोभायात्रा के दौरान सासाराम में हुए दंगे के बाद यहां धारा 144 लगा दी गई है साथ ही इंटरनेट को भी बैन कर दिया गया है।

Google News Follow

Related

बिहार में दो स्थानों सासाराम और नवादा में अमित शाह की रैली होने वाली थी। लेकिन, रामनवमी पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान मचे बवाल के बाद सासाराम की अमित शाह की रैली रद्द कर दी गई है। शोभायात्रा के दौरान हुए दंगे के बाद यहां धारा 144 लगा दी गई है साथ ही इंटरनेट को भी बैन कर दिया गया है। इस बात की पुष्टि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने की है। उन्होंने अमित शाह के दौरे को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल सासाराम की रैली को रद्द कर दिया गया है। जबकि नवादा में गृह मंत्री जनता को संबोधित करेंगे।

बताया जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह शनिवार बिहार दौरे पर जाने वाले है और शाम तक पटना पहुंच जाएंगे। उनका पटना और नवादा का कार्यक्रम में कोई फेरबदल नहीं किया गया है। हालांकि,सासाराम में हुए दंगे फसाद की वजह से यहां का कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया। बीजेपी नेता संजय मयूख ने बताया कि सासाराम में हुई घटना के बाद यहां की स्थिति तनावपूर्ण है। जिसकी वजह से सासाराम में धारा 144 लगाई गई है। इस दौरान एक साथ पांच से ज्यादा लोग एकत्रित नहीं हो सकते हैं। यहां अमित शाह का 2 अप्रैल को कार्यक्रम था।

गौरतलब है कि, बिहार में रामनवमी के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान हिंसक घटनाएं हुई। जिसमें सासाराम, नालंदा और बिहार शरीफ में हुई घटनाओं के बाद सुरक्षा बल तैनात किये गए हैं। शोभायात्रा के समय दो समुदायों में जमकर पथराव और आगजनी हुई। इस घटना के बाद बिहार पुलिस ने नालंदा में 27 लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि सासाराम में 18 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

ये भी देखें 

​इंदौर मंदिर हाद​सा​:​ 13 लोगों की मौत,जांच के आदेश​​​!, PM ने जताया शोक

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,691फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें