29 C
Mumbai
Tuesday, December 9, 2025
होमदेश दुनियाअसल जिंदगी में 'तू है आशिकी' की नूर से बिलकुल अलग हूं-अमनदीप...

असल जिंदगी में ‘तू है आशिकी’ की नूर से बिलकुल अलग हूं-अमनदीप सिद्धू!

अमनदीप सिद्धू को अक्सर शक्तिशाली और प्रभावशाली किरदार निभाने के लिए जाना जाता है। लेकिन इस शो में उन्होंने एक रोमांटिक किरदार निभाया है|   

Google News Follow

Related

टीवी एक्ट्रेस अमनदीप सिद्धू ने अपने नए शो ‘तू है आशिकी’ के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि इस शो में उनका किरदार बहुत इमोशनल है, जिसके चलते उन्हें स्क्रीन पर काफी जज्बात दिखाने पड़े। यह एक ऐसा किरदार है, जो उन्होंने पहले कभी नहीं किया।

अमनदीप सिद्धू को अक्सर शक्तिशाली और प्रभावशाली किरदार निभाने के लिए जाना जाता है। लेकिन इस शो में उन्होंने एक रोमांटिक किरदार निभाया है, जो उनके लिए नया और दिलचस्प है।

अपने किरदार नूर के बारे में एक्ट्रेस ने कहा, “नूर एक साधारण, मिलनसार, और मुंहफट लड़की है। वह अपने परिवार से बहुत प्यार करती है। खुद से ज्यादा परिवार वालों का ध्यान रखती है। उनकी खुशियों के लिए कुछ भी कर सकती है, लेकिन मैं असल जिंदगी में नूर जैसी नहीं हूं।

मैं अपने दिल की सुनती हूं। परिवार और मां की राय जरूर लेती हूं, लेकिन आखिरी फैसला मैं खुद ही करती हूं। इन्हीं वजहों के चलते मैं कहूंगी कि नूर और अमनदीप थोड़े अलग हैं। मेरी जिंदगी की बागडोर हमेशा से मेरे हाथों में होती है।”

अमनदीप ने खुद को रोमांटिक इंसान बताते हुए कहा कि उन्होंने पहले कभी इस तरह की भूमिका पर काम नहीं किया है।

अमनदीप ने कहा, “शो का नाम ‘तू है आशिकी’ प्यार के बारे में है, और मेरे लिए इसका मतलब बहुत खास है क्योंकि मैं खुद बहुत रोमांटिक इंसान हूं। मेरी राशि कर्क है। मैंने जो भी सीन और एपिसोड किए हैं, उन्हें खुद अपने जीवन में महसूस किया है।

टीवी पर मैंने पहले कभी ऐसा नहीं किया था, इसलिए यह मेरे लिए बिल्कुल नया है। यह एक नई और बहुत खास चीज है। इस शो की भावना को मैं पूरी तरह से महसूस करती हूं। यह मेरे लिए अद्भुत है।”

‘तू है आशिकी’ शो का निर्माण रवि दुबे और सरगुन मेहता की प्रोडक्शन कंपनी ‘ड्रीमियाता ड्रामा’ के तहत हो रहा है। इसमें अभिषेक कुमार, शीजान खान, और माहिर पांधी भी अहम भूमिका में हैं। यह शो यूट्यूब पर ड्रीमियाता ड्रामा के ऑफिशियल अकाउंट पर 6 जून को शुरू हुआ।

यह भी पढ़ें-

भरत अरुण ने कहा, इंग्लैंड में तेज गेंदबाजों को लय बनाए रखना जरूरी!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,701फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें