वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑपरेशन सिंदूर के नायक बीएसएफ जवान राजप्पा बीडी की वीरता और पराक्रम को सलाम करते हुए इंडिगो की दिल्ली-बेंगलुरु फ्लाइट में सम्मान हुआ है, जिस पर बीएसएफ ने एयरलाइन कंपनी का आभार भी जताया।
बीएसएफ ने वीडियो शेयर करते हुए अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर लिखा, ‘कुछ वीर जन्म से नहीं, कर्म से महान बनते हैं। दिनांक 10 जून 2025, इंडिगो दिल्ली-बेंगलुरु के विमान कर्मी दल की ओर से बीएसएफ की 165वीं बटालियन के सहायक उप निरीक्षक राजप्पा बीडी की ओर से ऑपरेशन सिंदूर में किए गए वीरता के कार्य का पुनःस्मरण, उनकी कर्तव्यनिष्ठा और देश के लिए समर्पण का सम्मान है।
इससे पहले इंडिगो की दिल्ली-बेंगलुरु फ्लाइट 10 जून 2025 को उड़ान भरने वाली थी। उड़ान से पहले प्लेन में पहले फ्लाइट अटेंडेंट ने अनाउंसमेंट किया और उसके बाद नाम लेकर बीएसएफ जवान राजप्पा बीडी का सम्मान किया।
वीडियो में फ्लाइट अटेंडेंट को कहते हुए सुना जा सकता है, ‘इस उड़ान में एक बेहद खास यात्री का सम्मान करना हमारे लिए गौरव की बात है। 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान सीमा सुरक्षा बल की 165वीं बटालियन के सहायक उप निरीक्षक राजप्पा बीडी ने जम्मू क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर भारी गोलाबारी के बीच अपने साथियों की सहायता करते हुए गंभीर रूप से चोट खाई। उनके साहसिक और निस्वार्थ काम के लिए आइए हम उनका सम्मान करें।’
इस अनाउंसमेंट के बाद बीएसएफ सैनिक राजप्पा बीडी के सम्मान में फ्लाइट में मौजूद लोगों ने तालियां बजाई। इस बीच सैनिक राजप्पा बीडी ने हाथ जोड़कर लोगों का सम्मान स्वीकार किया।
कोरोना के JN.1 वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता: बुजुर्ग और कमजोर इम्यूनिटी वाले रहें सावधान



