अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार रात एक बार फिर ईरान और इजरायल के बीच युद्धविराम की पुष्टि करते हुए दोनों पक्षों से अपील की कि वे इस समझौते का उल्लंघन न करें। ट्रंप ने यह संदेश अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर साझा किया।
अपने संदेश में ट्रंप ने पूरे शब्दों को कैपिटल लैटर में लिखते हुए कहा, “युद्ध विराम अब प्रभावी है। कृपया इसका उल्लंघन न करें! डोनाल्ड जे. ट्रम्प, संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति!”
ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब युद्धविराम को लेकर तेहरान की तरफ से विरोधाभासी संकेत दिए जा रहे थे। पहले ईरान ने युद्धविराम की खबर को खारिज किया था, लेकिन बाद में उसने यह स्वीकार किया कि उसने स्थानीय समयानुसार सुबह 4 बजे से सैन्य अभियान रोक दिए हैं।
वहीं इजरायल की ओर से अब तक कोई औपचारिक पुष्टि या प्रतिक्रिया नहीं दी गई है, हालांकि हिब्रू मीडिया में दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री नेतन्याहू युद्धविराम के पक्ष में हैं, बशर्ते ईरान मिसाइल हमले न करे।
ट्रंप का यह बयान 12 दिन से चले आ रहे संघर्ष को थामने की एक निर्णायक कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि दोनों पक्ष इस युद्धविराम को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं या नहीं। अब निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या यह युद्धविराम पश्चिम एशिया में स्थायी शांति की दिशा में पहला कदम बनेगा या फिर एक अस्थायी विराम मात्र साबित होगा।
यह भी पढ़ें:
13वां पासपोर्ट सेवा दिवस: 2014 में भारत में मात्र 91 लाख पासपोर्ट, 2024 तक 1.46 करोड़
“पानी बांटो वरना युद्ध झेलो”: बिलावल भुट्टो की गीदड़ भभकी
भारत बनाम इंग्लैंड: 93 साल में पहली बार बना ऐसा रिकॉर्ड, भारतीय बल्लेबाजों का कीर्तिमान !
ईरान ने पहले ट्रंप के सीजफायर दावा नकारा, फिर लिया यू-टर्न
