भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 93 सालों के इतिहास को पीछे छोड़ते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस मुकाबले में भारत के पांच बल्लेबाजों ने एक ही टेस्ट में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। टेस्ट क्रिकेट में भारत और इंग्लैंड के बीच पहला मुकाबला जून 1932 में खेला गया था, लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है कि एक टेस्ट में पांच भारतीय बल्लेबाजों ने शतक लगाया हो।
भारत की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल (101 रन), शुभमन गिल (147 रन) और ऋषभ पंत (134 रन) ने शानदार शतक जड़े। इसके बाद दूसरी पारी में भी ऋषभ पंत ने एक और शतक (118 रन) लगाया और केएल राहुल (137 रन) ने उनका साथ दिया। इस उपलब्धि के साथ ऋषभ पंत इंग्लैंड में एक ही टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने पहली पारी में 471 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से जोश टंग और बेन स्टोक्स ने चार-चार विकेट झटके। जवाब में इंग्लैंड ने भी मजबूती से खेलते हुए अपनी पहली पारी में 465 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए ओली पोप ने 106 रन, हैरी ब्रूक 99 रन (शतक से चूक गए), और बेन डकेट ने 62 रन बनाए। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए।
पहली पारी के आधार पर भारत को 6 रन की मामूली बढ़त मिली। दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने एक बार फिर दमखम दिखाया और 364 रन बनाए। इसके बाद भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रन का लक्ष्य दिया।
चौथे दिन की समाप्ति तक इंग्लैंड ने 6 ओवर में बिना विकेट खोए 21 रन बना लिए थे। अब पांचवें और अंतिम दिन इंग्लैंड को 350 रन की दरकार है, जबकि भारत को 10 विकेट लेने होंगे। मुकाबला एक रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है और लीड्स में इतिहास बन चुका है — वह भी भारतीय बल्लेबाजों के बल्ले से!
यह भी पढ़ें:
मिडिल ईस्ट में हालात सामान्य होने लगे, IndiGo ने फिर से शुरू की उड़ानें!
ईरान-इजरायल संघर्ष और भड़का: आठ मिसाइलों से हमला, 3 की मौत, कई घायल
13वां पासपोर्ट सेवा दिवस: 2014 में भारत में मात्र 91 लाख पासपोर्ट, 2024 तक 1.46 करोड़
“पानी बांटो वरना युद्ध झेलो”: बिलावल भुट्टो की गीदड़ भभकी
