पश्चिम एशिया में ईरान-इजरायल के बीच तनाव के चलते बंद पड़ी उड़ानों पर अब धीरे-धीरे राहत मिलती नजर आ रही है। भारत की प्रमुख एयरलाइन IndiGo ने मंगलवार (24 जून) को घोषणा की है कि मिडिल ईस्ट के हवाई अड्डों के दोबारा खुलने के साथ ही वह चरणबद्ध तरीके से उड़ान सेवाएं बहाल कर रही है।
कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा, “मिडिल ईस्ट के हवाईअड्डों के क्रमिक रूप से खुलने के साथ ही हम सावधानीपूर्वक और क्रमिक रूप से इन मार्गों पर अपनी उड़ान सेवाएं फिर से शुरू कर रहे हैं।” इसके साथ ही IndiGo ने यह भी जोड़ा,”हम हालात पर लगातार नज़र बनाए हुए हैं और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सबसे सुरक्षित उड़ान मार्गों पर विचार कर रहे हैं। कृपया हमारे मोबाइल ऐप या वेबसाइट पर अपडेट देखते रहें।”
IndiGo ने इससे पहले ईरान-इजरायल युद्ध के कारण पैदा हुई अस्थिरता को देखते हुए मिडिल ईस्ट के कई शहरों के लिए उड़ानें अस्थायी रूप से स्थगित कर दी थीं। एयरलाइन ने बताया था कि दोहा, दुबई, दमाम, बहरीन, कुवैत, अबू धाबी, फुजैरा, मदीना, मस्कट, शारजाह, जेद्दाह, रियाद, त्बिलिसी और रस-अल-खैमा के लिए सभी उड़ानें मंगलवार सुबह 10 बजे तक रद्द की गई थीं।
ईरान और इजरायल के बीच तनाव तब बढ़ा जब 13 जून को इजरायल ने “ऑपरेशन राइजिंग लायन” के तहत ईरान की सैन्य और परमाणु ठिकानों पर बड़े स्तर पर हवाई हमला किया। इसके जवाब में ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड (IRGC) ने ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 3 शुरू किया और इजरायल के लड़ाकू विमानों के ईंधन संयंत्रों और ऊर्जा केंद्रों को निशाना बनाया।
स्थिति और गंभीर तब हो गई जब अमेरिका ने रविवार (22 जून) सुबह ऑपरेशन मिडनाइट हैमर के तहत ईरान की तीन प्रमुख परमाणु साइटों पर सटीक हमले किए। जवाबी कार्रवाई में ईरान ने कतर और इराक में मौजूद अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर कई मिसाइलें दागीं, जिनमें कतर स्थित अल उदीद एयरबेस भी शामिल है। जो अमेरिका का मिडिल ईस्ट में सबसे बड़ा सैन्य अड्डा है।
इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार देर रात यह दावा किया कि ईरान और इजरायल के बीच र्ण और अंतिम युद्धविराम पर सहमति बन गई है, जो अगले छह घंटों में प्रभावी हो जाएगा।
हालांकि, ईरान की ओर से इस समझौते को लेकर स्पष्ट इनकार सामने आया है और स्थिति पूरी तरह शांत नहीं मानी जा सकती। IndiGo ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले कंपनी की मोबाइल ऐप या वेबसाइट पर ताजा जानकारी अवश्य जांच लें। एयरलाइन का कहना है कि सुरक्षित और निर्बाध यात्रा ही हमारी प्राथमिकता है।
यह भी पढ़ें:
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए अपनाएं ये आयुर्वेदिक उपाय, बेहतर होगी नींद और स्वास्थ्य
ट्रंप के युद्धविराम के ऐलान पर ईरान ने किया प्रस्ताव का दावा ख़ारिज
“जब तक इजरायल आक्रामकता नहीं रोकेगा, कोई समझौता नहीं”
