ISRO LVM 3 News:आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र ने रविवार को सबसे भारी एलवीएम -3 रॉकेट को लॉन्च किया। बताया जा रहा है कि यह रॉकेट 36 ब्रॉडबैंड सैटेलाइट के साथ लो अर्थ ऑर्बिट के रवाना हुआ। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र ने इस दौरान बताया कि ब्रिटेन की कम्युनिकेशन कंपनी वनवेब के लिए पृथ्वी की निचली कक्षा में 36 सैटेलाइट को लॉन्च किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि इससे इंटरनेट सर्विस में बड़ा फ़ायदा मिलेगा। एलवीएम 3एम वनवेब इंडिया 2 मिशन ने 36 सैटेलाइट के साथ श्रीहरिकोटा से भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र से उड़ान भरा। दरअसल,ब्रिटेन की कम्युनिकेशन कंपनी वनवेब ने वाणिज्यिक शाखा न्यूस्पेस इण्डिया लिमिटेड से एक करार किया था। जिसके अनुसार धरती के निचली कक्षा में 72 सैटेलाइट को लांच करना था।
वनवेब समूह ने बताया कि यह18 वां और 2023 का यह तीसरा प्रोजेक्ट है। उसके अनुसार, वनवेब समूह सात प्रोजेक्ट पुरे हो गए हैं। वनवेब समूह इससे पहले भी रॉकेट से 40 सैटेलाइट लांच कर चुका है। गौरतलब है कि वनवेब समूह ब्रिटिश का स्टार्टअप कंपनी है। जिसमें एयरटेल यानी भारती एंटरप्राइजेज शेयर होल्डर है।
ये भी पढ़ें
Hindeburg के निशाने पर अब ट्विटर के पूर्व CEO जैक डोर्सी की कंपनी
दूसरे टर्म का योगी सरकार ने पूरा किया एक साल, कई उपलब्धियां दर्ज