28 C
Mumbai
Saturday, September 21, 2024
होमदेश दुनियाआतंकवादियों का सहयोग करने पर बिट्टा कराटे की पत्नी सहित चार बर्खास्त ...

आतंकवादियों का सहयोग करने पर बिट्टा कराटे की पत्नी सहित चार बर्खास्त   

घाटी में सरकार का बड़ा एक्शन

Google News Follow

Related

जम्मू कश्मीर में अलगाववादियों और आतंकवादियों के लिए काम कर रहे सरकारी कर्मचारियों पर एक बार फिर कड़ी कार्रवाई की गई है। जिसके अंतर्गत आतंकी गतिविधियों में शामिल चार सरकारी कर्मचारियों को उनके पद से निष्कासित किया गया, जिसमें बिट्टा कराटे की पत्नी असबाह अर्जुमंद खान के साथ ही सईद सलाहुद्दीन के बेटे पर भी एक्शन लिया गया है। बता दें कि बिट्टा कराटे आतंक से जुड़े आरोपों का सामना कर रहा है। साथ ही वह कश्मीरी पंडितों की हत्या के मामले में भी आरोपी है।

सन 1990 में बिट्टा कराटे ने 1 लाख से ज्यादा कश्मीरी पंडितों को उनका ही घर छोड़ने पर मजबूर किया था। उन्होंने कश्मीरी पंडितों को रातों रात बेघर कर दिया गया था। कश्मीर में लोगों की हत्याएं और दहशत फैलाने का काम 1989 से ही शुरू हो गया था। बिट्टा कराटे उर्फ फारूक अहमद डार उस वक्त घाटी में दहशत फैलाने का काम कर रहा था

एक साक्षात्कार के दौरान बिट्टा ने खुद बताया था कि पहला खून उसने सतीश का किया था। वह पिस्तौल से लोगों को मारता था और इस बुरे काम में वहां के लोग उसका पूरा साथ देते थे। उसने जेकेएलएफ ( जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रन्ट) नेताओं के आदेश पर 20 पंडितों को मारने की बात कैमरे पर स्वीकार की थी। हालांकि, बाद में कराटे ने इसका खंडन करते हुए कहा कि उसने दबाव में यह बयान दिया।

हैरानी होगी कि 1990 के दशक में घाटी में कश्मीरी पंडितों की सामूहिक हत्याओं के लिए जिम्मेदार आतंकवादी बिट्टा कराटे ने 2011 में कश्मीर प्रशासनिक सेवा (केएएस) की अधिकारी असबाह अर्जुमंद खान से शादी की थी। 1999 में कश्मीर विश्वविद्यालय से जन संचार और पत्रकारिता में एमए की डिग्री प्राप्त करने वाली असबाह खान ने 2007 तक कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में एक एडिटर के रूप में काम किया। 2009 में, खान ने कश्मीर प्रशासनिक सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की और बाद में सामान्य प्रशासनिक विभाग में तैनात हुई। फिलहाल आतंकवादी घटनाओं को अंजाम दिए जाने के कारण सरकार ने बिट्टा की पत्नी को उनके पद से हटाकर आम जन को बताने का  प्रयास किया है कि देश के गद्दारों का यही हश्र होगा।

ये भी पढ़ें 

 

आपके पदक युवाओं को प्रेरित करेंगे – PM मोदी

नूपुर शर्मा को मारने आए दो ​​आतंकियों​ को ​​एटीएस ने किया गिरफ्तार ​

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,378फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें