जावेद हबीब मंगलवार को राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने पेश हुए। उन्होंने कहा कि अब ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी। बता दें कि पिछले जावेद हबीब एक वर्क शॉप में एक महिला के बाल में दो बार थूक का दिया था। जिसकी शिकायत की गई थी। हालांकि महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लेते हुए जावेद हबीब को तलब किया था।
हबीब मंगलवार को राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने उपस्थित हुए और अपने किये पर अफ़सोस जाहिर करते हुए माफ़ी मांगी। उन्होंने कहा कि उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक ट्वीट कर कहा कि हबीब से कहा गया कि ऐसी घटना दोबारा भविष्य में नहीं होनी चाहिए। ट्वीट में कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग ने मंगलवार को सुनवाई की। जावेद हबीब राष्ट्रीय महिला आयोग के समक्ष पेश हुए और कहा कि इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था। उन्होंने लिखित रूप में माफी मांगी।
@NCWIndia held a hearing today. Mr Habib appeared before NCW & stated that he didn't intent to hurt or disrespect anyone & submitted a written apology.NCW also directed him to ensure that such a thing is not repeated.NCW had earlier written to @dgpup to take action in the matter. https://t.co/G78fvSv7WK pic.twitter.com/oEbtrlaYIe
— NCW (@NCWIndia) January 11, 2022
बता दें कि पिछले दिनों जावेद हबीब का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था,जिसमें वे एक महिला के बाल में थूकते नजर आ रहे हैं। इस विडियो के वायरल होने पर लोगो ने हबीब के खिलाफ कार्रवाई करने मांग की थी। वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वतः इस मामले में संज्ञान लेते हुए हबीब को तलब किया था।
ये भी पढ़ें
दो बहुएं पहुंची महिला आयोग, कहा, सास और ननद करना चाहती हैं धर्मांतरण