छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुए ‘धर्म संसद’ में कालीचरण महाराज द्वारा दिए गए बयान से खलबली हुई है। कालीचरण महारज के बयान पर रायपुर के पूर्व महापौर प्रमोद दुबे की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। अब एक बार फिर कालीचरण महाराज ने अपने बयान को सही ठहराते हुए एक वीडियो जारी किया ही। जिसमें उन्होंने कहा है कि मुझे अपने बयान पर पछतावा नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे मौत मंजूर है। अगर मुझे फांसी पर भी चढ़ा दोगे तो भी मेरा बयान नहीं बदलने वाला है। उन्होंने कहा कि मै महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता नहीं मानता।
बता दें कि रविवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुए धर्म संसद में कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी के ऊपर विवादित टिप्पणी की थी और नाथूराम गोडसे की प्रशंसा की थी। जिस पर बवाल हो गया था। उनके खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने रायपुर के टिकरापारा में केस दर्ज कराया था।
अब कालीचरण महाराज ने एक दूसरी वीडियो जारी कर कहा है कि वे अपने बयान पर अडिग हैं, उन्हें भले फांसी पर चढ़ा दिया जाए लेकिन उन्हें अपने बयान पर कोई पछतावा नहीं है। उन्होंने अपने नए वीडियो में कहा है कि महात्मा गांधी के खिलाफ मेरे द्वारा बोले गए अपशब्द को लेकर केस दर्ज कराया गया है। इस पर मुझे कोई पछतावा नहीं है। उन्होंने कहा कि मै महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता नहीं मानता। उन्होंने आगे कहा कि अगर सच बोलने की सजा मौत है तो वह मुझे मंजूर है।
ये भी पढ़ें