मंगलवार, 4 जुलाई से पावन सावन महीने की शुरुआत हो गई है। इसके साथ ही कांवड़ यात्रा भी शुरू हो गई है। इसके साथ ही मां गंगा की पवित्र धरती हरिद्वार में कांवड़ श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। हालांकि इस महीने में कई लोग जिन पर महादेव की कृपा होती है वो कांवड यात्रा कर पाते है। वहीं कई लोग स्वास्थ्य कारणों से कांवड़ यात्रा करने में सफल नहीं होते है।
ऐसे ही एक महिला है जो चलने में समर्थ नहीं है। अब उनके बेटे ने श्रवण कुमार की भांति उन्हें कांवड़ यात्रा करवाने का फैसला किया है। ऐसे युवा समाज के समाने उत्कृष्ठ मिसाल भी पेश कर रहे है। सोशल मीडिया पर इस व्यक्ति का वीडियो जोरदार तरीके से वायरल हो रहा है। बता दें कि इस वीडियो को 5 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है। इसे लगभग चार सौ से अधिक लोग लाइक भी कर चुके है। 50 लोगों ने इस वीडियो रीट्वीट किया है।
बता दें कि ये युवक अपनी मां की भक्ति में रंगा हुआ है। वो हरिद्वार में हर की पौड़ी के लिए मां को पैदल ही लेकर निकल गया है। इस यात्रा में युवक को कभी तेज धूप का सामना करना पड़ रहा है तो कभी झमाझम बारिश में भीगने को युवक मजबूर है। मां के लिए युवक के समर्पण को देखकर लोग भी हैरान है।
दरअसल युवक की मां का मन था कि वो कांवड़ यात्रा करें मगर चलने में असमर्थ होने के कारण वो हरिद्वार नहीं जा सकती थी। ऐसे में युवक पैदल ही श्रवण कुमार की तरह अपनी मां को लेकर कांवड़ यात्रा के लिए निकल गया है ताकि अपनी मां की इच्छा को पूरा कर सके।
एक पख़वाड़े तक चलने वाली कांवड़ यात्रा में शिव भक्त सैकङों किलोमीटर की पैदल यात्रा कर यहां से गंगा जल लेकर वापस जाएंगे और अपने गांव और क्षेत्र के शिवालयों में शिव त्रयोदशी के दिन शिव का जलाभिषेक करेंगें। अब एक पख़वाड़े तक हरिद्वार मे भोले बम और बम-बम की गूंज रहेगी।
वहीं इस वर्ष चार करोड़ से अधिक कांवडियों के आने का अनुमान है जिसे देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का दावा किया है। जबकि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लेकर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार तक तमाम अधिकारी लगातार बैठकें कर कांवड़ यात्रा को निर्विघ्न संपन्न कराने की तैयारियां पूरी कर चुके हैं।
ये भी देखें
आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, आरोपी पर एनएसए लगाने का आदेश
UCC पर RSS नेता का बयान, कहा लागू होने से कोई भी काफिर नहीं कहलाएगा
तेलंगाना के गजवेल शहर में व्यक्ति ने की शिवाजी महाराज की प्रतिमा के साथ बदसलूकी
सैन फ्रांसिस्को के भारतीय दूतावास में खालिस्तानियों ने लगाई आग