पंजाब में गुरुवार को अजनाला थाने पर खालिस्तानी समर्थकों द्वारा किये गए हमले का मामला गरमा गया है। जहां एक ओर गृह मंत्रालय ने इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है। वहीं, खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल ने कहा है कि उसने अमित शाह को धमकी नहीं दी है। लेकिन,अमृत पाल बार खालिस्तान का राग अलाप रहा है। इतना ही नहीं अमृत पाल अभिनेत्री कंगना राणावत को बहस की चुनौती दी है।
अमृत पाल से चर्चा को तैयार: कंगना एक ट्वीट कर कहा है कि महाभारत में पांडवों ने राजसूय यज्ञ किया था। अर्जुन स्वयं सभी राजाओं से टैक्स लेने के लिए चीन तक गए थे। तब सभी राजाओं ने युधिष्ठिर को विराट भारत का सम्राट घोषित किया दिया था। यहां तक कि जो महायुद्ध हुआ उसे भी महाभारत ही कहा गया। अमृतपाल मुझसे आकर चर्चा कर लें। उन्होंने आगे लिखते हुए कहा कि अमृतपाल ने देश को खुली चुनौती दी है कि अगर कोई उनके साथ बौद्धिक चर्चा के लिए तैयार है तो वह खालिस्तान की मांग को सही ठहरा सकता है। उन्होंने आगे लिखा है कि अगर उन्हें खालिस्तानियों पीटा / हमला नहीं किया या गोली नहीं मारी तो मै तैयार हूं।
पैसे लेकर बैठी धरना पर: गौरतलब है कि, एक दिन पहले ही कंगना अमृतसर के अजनाला थाने में हुई घटना चिंता जताई थी। साथ ही उन्होंने दावा किया था कि दो साल पहले उन्होंने जो भविष्यवाणी की थी वह अब सच साबित हो रही। बता दें कि किसान आंदोलन के दौरान कंगना ने सवाल उठाया था। इसके बाद उन्हें पंजाब में कुछ महिलाओं और पुरुषों ने घेर लिया था और उन्हें माफ़ी मांगने पर मजबूर किया था। उन्होंने किसान आंदोलन में बैठी महिलाओं के बारे में कहा था कि उन्होंने 100 100 रुपये लेकर धरना पर बैठी हुई हैं। जिसका महिलाओं और किसान आंदोलन कर लोगों ने विरोध किया था। यह मामला कोर्ट भी पहुंचा था।
गृह मंत्रालय ने अमृतपाल पर मांगी रिपोर्ट: वहीं, दूसरी ओर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब पुलिस से गुरुवार को हुई घटना पर एक रिपोर्ट मांगा है। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार वारिस पंजाब दे के मुखिया अमृत पाल सिंह को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई है। कहा जा रहा है कि पंजाब में दो से तीन दिन में पंजाब में जो भी गतिविधियां हुई हैं। उस पर इंटेलिजेंस ब्यूरो ने एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है। जिसे गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों से साझा किया गया है। खबर,यह भी है कि अमृत पाल अमित शाह को धमकी देने से इंकार कर दिया है। उसका कहना है कि उसने कभी अमित शाह को धमकी नहीं दी थी। लेकिन पिछले दिनों मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था। अमृत पाल ने अमित शाह को धमकी देते हुए कहा था कि उनका भी हश्र इंदिरा गांधी जैसा होगा।
ये भी पढ़ें
कौन है “खालिस्तानी” समर्थक अमृतपाल जिसने पंजाब पुलिस पर किया हमला
शराब नीति घोटाला: सिसोदिया से पूछताछ जारी, गोपाल राय गिरफ्तार
तांगेवाले अतीक का अतीत भयानक, ऐसा बना जुर्म की दुनिया का बादशाह