करवाचौथ: हिन्दू महासभा ने मुस्लिम मेहंदी कलाकारों को दी चेतावनी ?

मेहंदी के काम की आड़ में मुस्लिम युवक 'लव जिहाद' कर रहे हैं। ऐसे कई मामले हो चुके हैं। सैनी ने कहा​ कि हिंदू महिलाओं से मेरा अनुरोध है कि या तो घर पर या ब्यूटी पार्लर और अन्य समुदायों की दुकानों पर मेहंदी लगवाएं।

करवाचौथ: हिन्दू महासभा ने मुस्लिम मेहंदी कलाकारों को दी चेतावनी ?

Karva Chauth: Warning to Muslim Mehndi Artists - Hindu Mahasabha

करवा चौथ पर्व के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हिंदू महासभा ने मुस्लिम मेहंदी कलाकारों को गंभीर चेतावनी जारी की है|​​ हिंदू महासभा ने कहा है कि हिंदू महिलाओं के हाथों में मेहंदी लगाने वाले मुसलमानों को परिणाम भुगतने होंगे। मेहंदी की दुकान खोलने वाले मुस्लिम युवकों की मं​​शा कुछ और है। खतौली से भाजपा विधायक विक्रम सैनी ने आरोप लगाया है कि उनके सिर में ‘लव जिहाद’ है|​ ​

मेहंदी के काम की आड़ में मुस्लिम युवक ‘लव जिहाद’ कर रहे हैं। ऐसे कई मामले हो चुके हैं। सैनी ने कहा​ कि हिंदू महिलाओं से मेरा अनुरोध है कि या तो घर पर या ब्यूटी पार्लर और अन्य समुदायों की दुकानों पर मेहंदी लगवाएं।

इस बीच विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने मुजफ्फरनगर में 13 मेहंदी की दुकानें खोली हैं। कार्यकर्ता सावधानी बरत रहे हैं कि इस क्षेत्र में मुस्लिम युवक हिंदू महिलाओं के हाथों में मेहंदी न लगाएं। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भी आधार कार्ड के जरिए मेहंदी कलाकारों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।

हिंदू महासभा के सदस्य लोकेश सैनी ने कहा कि हमारे भाइयों और बहनों को लव जिहाद का शिकार होने से बचाने के लिए यह कदम उठाया गया है। सैनी ने अपील की है कि हिंदू महिलाएं मेहंदी लगाने​​ के लिए करवा चौथ का महत्व रखने वाले दुकान मालिकों के पास जाएं|इस बीच 2021 में भी मुजफ्फरनगर में भी कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मुसलमानों को मेहंदी​ लगाने पर रोक ​लगा ​दिया​ था​|​​ पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

​यह भी पढ़ें-​

उद्धव ठाकरे समूह ​ने​​ चुनाव आयोग ​पर लगाये गंभीर आरोप !

Exit mobile version