30 C
Mumbai
Monday, November 25, 2024
होमक्राईमनामाआदिवासी युवक पर पेशाब करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, आरोपी पर एनएसए लगाने...

आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, आरोपी पर एनएसए लगाने का आदेश

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ।

Google News Follow

Related

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक मानसिक विक्षिप्त आदिवासी मजदूर के ऊपर पेशाब करने के मामले में आरोपी प्रवेश शुक्ला को पुलिस ने मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद आरोपी पर वहीं एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(1)(आर)(एस) की धारा भी लगाई गई है। दरअसल इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। पुलिस ने उसे सीधी जिले से कुबरी गांव के खैरहवा से साइबर सेल की मदद से गिरफ्तार किया। वह लगातार लोकेशन बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था।

इससे पहले आरोपी प्रवेश शुक्ला के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 504 और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोपी पर एनएसए लगाने को कहा था। हालांकि जब आरोपी प्रवेश शुक्ला की पहचान बीजेपी के कार्यकर्ता के रूप में हुई तो कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला किया। वहीं मामले ने जब तूल पकड़ा तो मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने खुद इस पर जवाब देते हुए कहा कि आरोपी चाहे जिस पार्टी का हो, एक्शन लिया जाएगा। उधर, एमपी बीजेपी अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा कि यह अमानवीय कृत्य हैं, आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

वहीं इस घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नाराजगी जताई। उन्होंने मीडिया से कहा, मेरे संज्ञान में सीधी जिले का एक वायरल वीडियो आया है। मैंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अपराधी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर एनएसए भी लगाया जाए। अपराधी केवल अपराधी होता है। उसकी कोई जाति, धर्म या पार्टी नहीं होती। सीधी मामले को लेकर मैंने निर्देश दिए हैं। आरोपी को ऐसी सजा दी जाएगी जो उदाहरण बने। हम उसे किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे।

ये भी देखें 

UCC पर RSS नेता का बयान, कहा लागू होने से कोई भी काफिर नहीं कहलाएगा

तेलंगाना के गजवेल शहर में व्यक्ति ने की शिवाजी महाराज की प्रतिमा के साथ बदसलूकी

सैन फ्रांसिस्को के भारतीय दूतावास में खालिस्तानियों ने लगाई आग  

दिल्ली हाईकोर्ट ने आप नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका की खारिज

 

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,293फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
196,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें