मणिपुर में दो महिलाओं के साथ की गई ज्यादती की वायरल वीडियो की अब सीबीआई जांच करेगी। गृह मंत्रालय ने इस मामले पर बड़ा फैसला लेते हुए इसे सीबीआई के पास भेजेगा। साथ ही केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर कर इस मामले की सुनवाई मणिपुर के बाहर कराने का अनुरोध किया है। बता दें कि संसद सत्र के एक दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिसके बाद से इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। वहीं इस मामले पर विपक्ष संसद में पीएम मोदी के बयान की मांग पर अदा हुआ है।
सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि पीएम मोदी खुद इस मामले पर पैनी निगाहें लगाए हुए हैं। इतना ही नहीं पीएम कोड़ी लगातार मणिपुर के बारे में लगातार अधिकारियों से अपडेट भी ले रहे हैं।बताया जा रहा है कि मणिपुर में बड़ी संख्या में सेना बल तैनात किये जाएंगे। जिसमें सेना सीआरपीएफ के 35000 जवानों की तैनाती की जाने वाली है। साथ ही मैतेई और कुकी समुदायों के बीच बफर जोन बनाया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार ने मणिपुर और म्यांमार से लगी सीमा को लेकर भी नई योजनाएं बनाई जा रही हैं। बताते चले कि लगातार यह खबरें आती रहती हैं कि म्यांमार से घुसपैठ हो रही है। इसके अलावा मैतेई और कुकी समुदाय के साथ लगातार बातचीत की जा रही है। अभी तक करीब छह दौर की बात हों चुकी है ,
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि केंद्र प्रयास कर रहा है कि दोनों समुदाय को एक मंच पर लाया जाए। ताकि वर्तमान में उपजे हालात पर काबू पाया जा सके। वहीं, बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर दो महिलाओं की जो वीडियो वायरल हो रही है ,वह मोबाइल फोन से शूट किया गया है। जिसे अब बरामद कर लिया गया है। इतना ही नहीं वीडियो शूट करने वाले शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, भारत म्यांमार सीमा पर बाड़ लगाने का काम जारी है और मणिपुर मिजोरम सीमा पर 10 किमी बाड़ लगाने की कोशिश की जा रही है।
ये भी पढ़ें
ज्ञानवापी परिसर का ASI सर्वे पर रोक, 3 अगस्त को आएगा फैसला
ED डायरेक्टर का कार्यकाल बढ़ाने पर SC राजी, केंद्र ने दी यह दलील
विपक्ष के “INDIA” को PM मोदी ने धोया, QUIT INDIA का दिया नारा