26 C
Mumbai
Saturday, November 15, 2025
होमदेश दुनियावाराणसी में 'मिर्जापुर: द फिल्म' की शूटिंग खत्म, कास्ट ने पूरा किया...

वाराणसी में ‘मिर्जापुर: द फिल्म’ की शूटिंग खत्म, कास्ट ने पूरा किया शेड्यूल!

फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने कहा कि जब भी वह वाराणसी आते हैं, उन्हें बहुत ज्यादा अपनापन महसूस होता है।

Google News Follow

Related

वाराणसी में ‘मिर्जापुर: द फिल्म’ की शूटिंग का शेड्यूल पूरा हो गया है। इसके अभिनेता पंकज त्रिपाठी, अली फजल और श्वेता त्रिपाठी ने बनारस में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है।

फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने कहा कि जब भी वह वाराणसी आते हैं, उन्हें बहुत ज्यादा अपनापन महसूस होता है।

पंकज त्रिपाठी ने कहा, “इस शहर की अपनी एक लय है, यह आध्यात्मिक, सहज और जीवंत है। यहां ‘मिर्जापुर: द फिल्म’ की शूटिंग करते हुए मुझे याद आया कि यह दुनिया हम सभी को इतनी वास्तविक क्यों लगती है। कालीन भैया का जन्म यहीं हुआ था और जब भी मैं उनकी जगह होता हूं, तो ऐसा लगता है जैसे मैं किसी पुराने अध्याय को नए अर्थों के साथ फिर से जी रहा हूं। यहां के लोगों की गर्मजोशी और जिज्ञासा हमेशा इस अनुभव को खास बना देती है।”

फिल्म में गुड्डू पंडित की भूमिका निभा रहे अभिनेता अली फजल ने कहा कि बनारस में एक अलग ही तरह की दीवानगी है। उन्होंने कहा, “यह दीवानगी गुड्डू के सफर का भी एक बड़ा हिस्सा है। यहां वापस आकर यादें ताजा होने के साथ-साथ एक नया अहसास भी हुआ। हम इन किरदारों के साथ कई वर्षों से जी रहे हैं, लेकिन हर नई कहानी एक नई चुनौती लेकर आती है।”

श्वेता त्रिपाठी ने कहा, “बनारस ने मुझे एक कलाकार के रूप में बहुत कुछ दिया है। मैं यहां खुद को उन भूमिकाओं के लिए खोजती रहती हूं, जो मुझे परिभाषित करती हैं। गोलू का सफर परिवर्तन और आंतरिक शक्ति का रहा है और बनारस में शूटिंग करने से वह भावना वास्तविक लगती है। यह शेड्यूल बेहद भावुक और कृतज्ञता से भरा था। अब मैं मुंबई में अगले शेड्यूल में भी यही ऊर्जा लेकर जाने के लिए उत्सुक हूं।”

‘मिर्जापुर: द फिल्म’ में अली फजल एक बॉडी बिल्डर के रूप में दिखाई देंगे, इसके लिए उन्होंने जमकर ट्रेनिंग भी ली है। क्राइम-थ्रिलर फिल्म ‘मिर्जापुर’ में गद्दी के लिए लड़ते बाहुबलियों की दुनिया को दिखाया जाएगा। यह फिल्म 2026 में रिलीज होगी।

फिल्म में श्वेता त्रिपाठी गोलू गुप्ता के रोल को निभाती दिखाई देंगी और रसिका दुग्गल फिल्म में अपने बीना त्रिपाठी के किरदार में दिखाई देंगी। इसमें अबकी बार अभिनेत्री सोनल चौहान भी एक अहम किरदार निभाती दिखाई देंगी। फिल्म में जितेंद्र कुमार, रवि किशन और मोहित मलिक जैसे नए कलाकार भी हैं। इस फिल्म को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर प्रोड्यूस कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-

कोलेस्ट्रॉल बढ़ाने वाली आदतें छोड़ें, आयुर्वेद से पाएं नियंत्रण उपाय!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,768फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
281,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें