26 C
Mumbai
Sunday, November 24, 2024
होमदेश दुनियानेपाल की प्रचंड सरकार ने भारत के खिलाफ बनाया प्लान,जाने तैयारी  ...

नेपाल की प्रचंड सरकार ने भारत के खिलाफ बनाया प्लान,जाने तैयारी       

कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत भारत नेपाल के सीमावर्ती इलाकों को वापस लेने का वादा     

Google News Follow

Related

नेपाल का प्रधानमंत्री बनते ही पुष्प कमल दहल उर्फ़ प्रचंड ने भारत विरोधी बयान देना शुरू कर दिया है। प्रचंड ने भारत के उत्तराखंड के लिम्पियाधुरा,कालापानी और लिपुलेख को वापस लेने का वादा किया है। बता दें कि समय समय पर नेपाल उत्तराखंड के इन इलाकों पर अपना दावा पेश करता रहा है। इस बात का खुलासा कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत जारी किये गए एक डॉक्यूमेंट में हुआ है।

इस डॉक्यूमेंट में दावा किया गया है कि भारत सरकार ने जबरन लिम्पियाधुरा,कालापानी और लिपुलेख पर अतिक्रमण किया है। वहीं अब नेपाल की नई सरकार इन इलाकों को वापस लेने की पूरी कोशिश करेगी। बता दें कि नेपाल ने जिस इलाकों का अपने कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत रखा है। उसे भारत सरकार ने 2019 और 2020 के मैप में भारत का हिस्सा बताया जा चुका है। जिस मामले को लेकर दोनों देशों में विवाद हो चुका है।

खास बात यह है कि नेपाल सरकार ने कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत भारत सरकार को निशाने पर लिया है।लेकिन नेपाल सरकार ने चीन से जुड़े किसी सीमा विवाद पर कोई जिक्र नहीं किया है। हालांकि , कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत नेपाल सरकार ने यह जरूर कहा है कि अपने पड़ोसी देश भारत और चीन के साथ अच्छा संबंध बनाने की कोशिश करेगा। कॉमन मिनिमम प्रोग्राम में यह भी कहा गया है कि नेपाल की नई सरकार ‘सबसे दोस्ती और किसी से नहीं दुश्मनी’ के मंत्र के साथ आगे बढ़ेगी।
ये भी पढ़ें 

सुप्रीम कोर्ट का जोशीमठ मामले पर तत्काल सुनवाई से इनकार

बस में ही बैठे रहे यात्री और गो फर्स्ट एयरलाइंस ने भर ली उड़ान

धीरू भाई अंबानी स्कूल को उड़ाने की धमकी, आरोपी की हुई पहचान  

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,295फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
195,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें