25 C
Mumbai
Wednesday, December 11, 2024
होमक्राईमनामासंसद में सुरक्षा चूक: आठ सुरक्षा कर्मियों को किया गया निलंबित 

संसद में सुरक्षा चूक: आठ सुरक्षा कर्मियों को किया गया निलंबित 

संसद की घटना को अंजाम देने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, एक आरोपी अभी भी फरार  

Google News Follow

Related

बुधवार को संसद में हुई सुरक्षा चूक पर लोकसभा सचिवालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ सुरक्षा कर्मियों को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि इन सुरक्षा कर्मियों को लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड किया गया है। संसद में कार्यवाही के दौरान दो युवकों ने दर्शक दीर्घा से कूदकर सांसदों के बीच पहुंच गए थे और पीला गैस छोड़ा था। वहीं संसद के बाहर भी दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था जबकि एक अन्य आरोपी को दूसरे जगह से गिरफ्तार किया गया। 

बताया जा रहा है कि इस मामले अब तक पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है ,जबकि एक आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। उसे पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीमें तलाशी अभियान चला रही है।यानी संसद में घुसपैठ की घटना की अंजाम देने में छह आरोपी शामिल थे।संसद की सुरक्षा मामले को लेकर लगातार विपक्ष सत्ता दल पर हमला बोल रहा है। कई विपक्षी नेताओं ने संसद की सुरक्षा पर ही सवाल खड़ा किया। अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए लोकसभा सचिवालय ने आठ सुरक्षा कर्मियों को संस्पेंड कर दिया है।  

सस्पेंड किये गए सुरक्षाकर्मियों में रामपाल, अरविंद, वीर दास, गणेश, अनिल, प्रदीप, विमित और नरेंद्र हैं। बताया जा रहा है कि छठवें आरोपी की लोकेशन राजस्थान के नीमराना में ट्रेस की गई थी। लेकिन दिल्ली की स्पेशल सेल उसे पकड़ने पहुंची तो वह फरार हो गया। फिलहाल दिल्ली पुलिस की स्पेशल दो टीमें  छठें आरोपी ललित झा को पकड़ने के लिए अभियान चला रखा है। 

अभी तक जिन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है उसमें उत्तर प्रदेश के लखनऊ का रहने वाला सागर शर्मा, हरियाणा के घासो की रहने वाली नीलम आजाद, महाराष्ट्र के लातूर का रहने वाला अमोल शिंदे और कर्नाटक के मैसूर का रहने वाला मनोरंजन डी शामिल है। जबकि पांचवें आरोपी की पहचान विशाल शर्मा के रूप में हुई है। जिसे गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है। इन पांचों आरोपियों पर गैरकानूनी अधिनियम यानी की यूएपीए  के तहत केस दर्ज किया गया हैऔर उनसे पूछताछ की जा रही है। 

 

ये भी पढ़ें                      

 

लोकतंत्र के मंदिर के बाहर और अंदर उत्पात मचाने वाले कौन हैं वो चार आरोपी 

“…तो मेरे बेटे को फाँसी दे दो”, संसद में चिल्लाने वाले युवक के पिता की प्रतिक्रिया !

जाने कौन हैं प्रताप सिम्हा? जिनके पास पर नई संसद की सुरक्षा में लगी सेंध

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,273फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
211,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें