भारत को 2047 तक इस्लामिक देश बनाने की साजिश? एनआईए ने दाखिल की पहली चार्जशीट  

राजस्थान में पीएफआई आतंकी गतिविधियों चला रहा था। जहां एजेंसी ने कोटा के मोहम्मद आसिफ उर्फ़ आसिफ और राजस्थान के सादिक सर्राफके खिलाफ आरोप दाखिल किया गया है। 

भारत को 2047 तक इस्लामिक देश बनाने की साजिश? एनआईए ने दाखिल की पहली चार्जशीट  

Action of the Center: PFI took the decision to dissolve the organization?

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने प्रतिबंधित संगठन पीएफआई यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया के गिरफ्तार दो सदस्यों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है। यह आरोप पत्र राजस्थान में  संगठन द्वारा चलाये जा रहे  आतंकी गतिविधियों और उनके अजेंडे से संबंधित है। एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि कोटा के मोहम्मद आसिफ उर्फ़ आसिफ और राजस्थान के सादिक सर्राफ के खिलाफ आरोप दाखिल किया गया है।

बताया जा रहा है कि पीएफआई के प्रतिबंध के बावजूद कई राज्यों में इस संगठन की गतिविधियां जारी है और उन्हें लगातार फंडिंग भी किया जा रहा है। ये दोनों सदस्य  मुस्लिम युवकों में इस्लाम खतरे में है का डर दिखा कर गुमराह कर रहे थे। इनकी जाल में फंसने वाले युवकों को ट्रेनिंग भी दी जा रही थी। इतना ही नहीं, युवाओं से कहा जा रहा था कि भारत को 2047 तक इस्लामिक राष्ट्र बनाना है। अब इस मामले का एनआईए ने पर्दाफाश किया है ।

एनआईए ने पिछले दिनों ही  बिहार के फुलवारी शरीफ में  पीएफआई के सदस्यों को गिरफ्तार किया था। यहां पीएफआई के सदस्यों ने कहा था कि किसी तरह से भी पीएफआई का काम नहीं रुकना चाहिए। इतना ही नहीं, इसकी लगातार फंडिंग किये जाने की भी अपील की गई थी। आरोप है कि प्रतिबंध संगठन के लोगों ने एक समुदाय की हत्या करने के लिए हथियार  का भी इंतजाम कर लिया था। इसके बाद इस मामले में पिछले माह में तीन लोगों को  गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद पांच और लोगों को गिरफ्तार किया गया था।इस तरह कुल आठ लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। गौरतलब है कि पीएफआई को तीन संगठनों ने मिलकर बनाया था। इसके बाद इस मुस्लिम संगठन पर पिछले साल  केंद्र सरकार ने बैन लगा दिया था।

ये भी पढ़ें          

Umesh Pal Murder: अतीक के शागिर्दों की अब खेर नहीं, बढ़ाई गई इनाम राशि

कांग्रेसी नेता रंधावा के बिगड़े बोल! कहा-मोदी को खत्म करें, देश बचाएं  

Exit mobile version