जापान और उत्तर कोरिया में बड़े घटनाक्रम सामने आ रहे हैं। उत्तर कोरिया ने जापान से मिसाइल दागी है। इसके बाद जापान में हड़कंप मच गया है। जापानी सरकार ने नागरिकों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है। साथ ही नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है। मिसाइल मंगलवार सुबह 7:44 बजे जापान के प्रशांत महासागर में उतरी। सरकार ने तब जापान के उत्तरी होक्काइडो द्वीप और पूर्वोत्तर आओमोरी प्रान्त के निवासियों से घर के अंदर रहने का आग्रह किया।
गौरतलब है कि इससे पहले 2017 में उत्तर कोरिया ने ऐसी हरकत की थी जब उसने जापान के ऊपर से मिसाइल दागी थी. जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने उत्तर कोरिया के कदम को ‘बर्बर’ बताया कि दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल ने कड़ी प्रतिक्रिया देने की चेतावनी दी है| उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण के बाद जापान और दक्षिण कोरिया ने अपनी-अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई है|
यह भी पढ़ें-
अमित शाह का जम्मू दौरा: जम्मू जेल के महानिदेशक की हत्या , सुरक्षा अलर्ट