ऑस्ट्रेलिया पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर एंथनी अल्बनीज ने किया जोरदार स्वागत

पीएम मोदी की मेजबानी के लिए उत्सुक हूं- एंथनी अल्बनीज

ऑस्ट्रेलिया पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर एंथनी अल्बनीज ने किया जोरदार स्वागत

PM Modi arrives in Australia, warmly welcomed by Anthony Albanese at the airport

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 दिन के विदेश दौरे पर है। पीएम आज सोमवार, 22 मई को पापुआ न्यू गिनी से ऑस्ट्रेलिया के सिडनी पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। पीएम 22 से 24 मई तक ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर रहेंगे। पीएम मोदी के सिडनी पहुंचने पर भारत के लिए ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त बैरी ओ फारेल ने उनका स्वागत किया। इस स्वागत समारोह में भारतीय समुदाय के लोगों ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान ‘वंदे मातरम’ के नारे भी लगाए गए।

पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में आयोजित होने वाले भारतीय समुदाय के एक सामुदायिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। ऑस्ट्रलिया पहुंचने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ”मैं पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे का गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। सिडनी में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए अब ऑस्ट्रेलिया जा रहा हूं।’’ ऑस्‍ट्रेलिया में पीएम मोदी 23 मई को पैरामट्टर स्थित हैरिस पार्क जाएंगे। जहां इस पार्क का नाम आधिकारिक तौर पर ‘लिटिल इंडिया’ कर दिया जाएगा।

वहीं इससे पहले 20 से 21 मई तक पीएम मोदी ने जापान के हिरोशिमा में जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया और वहां भी कई विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं। हिरोशिमा में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा था कि उनके देश में पीएम मोदी की मेजबानी करना उनके लिए सम्मान की बात होगी। अल्बनीस ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं इस साल की शुरुआत में भारत में अत्यधिक गर्मजोशी से किए स्वागत के बाद ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक यात्रा पर प्रधानमंत्री मोदी की मेजबानी करने को उत्सुक हूं। यह मेरे लिए सम्मान की बात है।”

ये भी देखें 

मैच के दौरान फुटबॉल स्टेडियम में भगदड़, 12 लोगों की मौत

जल्द ही 200 करोड़ क्लब में शामिल होगी फिल्म ‘The Kerala Story’

PM मोदी पर डॉक्यूमेंट्री बनाना BBC को पड़ा भारी, दिल्ली हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

2,000 रुपये के नोट के एक्सचेंज पर एसबीआई का बड़ा अपडेट, जानिए क्या कहा…

Exit mobile version