देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिन के मुंबई दौरे पर हैं। एक महीने के अंदर पीएम मोदी का यह दूसरा मुंबई दौरा है। इस दौरे में वे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। ये दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें मुंबई से शिरडी और मुंबई से सोलापुर के रूट पर चलेंगी। ये दोनों ट्रेनें मुंबई के सीएसएमटी स्टेशन से रवाना होंगी। पीएम मोदी दोपहर 2.10 बजे मुंबई एयरपोर्ट में उतरेंगे। मुंबई एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर में वे कोलाबा के पास आईएनएस शिकरा जाएंगे। 2.45 में वे सीएसएमटी स्टेशन पहुंचेंगे।
मुंबई-सोलापुर वंदे भारत ट्रेन देश की 9वीं वंदे भारत ट्रेन होगी। नई वर्ल्ड क्लास वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मुंबई और सोलापुर के बीच संपर्क को बेहतर करेगी। ये सोलापुर मेंं सिद्धेश्वर, अक्कलकोट, तुलजापुर, सोलापुर के पास पंढरपुर और पुणे के पास आलंदी जैसे महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों को जोड़ेगी।
वहीं मुंबई-साईं नगर शिर्डी वंदे भारत ट्रेन 10वीं वंदे भारत ट्रेन होगी। यह महाराष्ट्र के महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों जैसे नासिक, त्र्यंबकेश्वर, साईंनगर से शनि सिंगणापुर के लिए और बेहतर संपर्क मुहैया करेगा। इन दोनों वंदे भारत ट्रेनों की खास बात यह होगी कि दोनों वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों मेंं पार्किंग ब्रेक लगाए गए हैं।
इन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के उद्घाटन के अलावा पीएम मोदी मरोल के एक कार्यक्रम में भी शामिल होने वाले है। एक दिन पहले ही मंगलवार, 7 फरवरी को मुंबई पुलिस की ओर से ऑल आउट ऑपरेशन किया गया। सीनियर ऑफिसरों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए एक अहम मीटिंग की। पीएम मोदी के स्वागत में मुंबई पुलिस हर तरह से सतर्क, सावधान और समर्थ है। मुंबई पुलिस के 1000 जवान प्रधानमंत्री के दौरे को ध्यान में रखते हुए खास तौर से तैनात रहेंगे।
वंदे भारत एक्सप्रेस से सीएसएमटी से लेकर साईं नगर शिर्डी की 340 किलोमीटर की दूरी लगभग 5.30 घंटे मेंं पूरी की जाएगी। इस दौरान ट्रेन दादर, ठाणे, कसारा, नासिक रोड और साई नगर के बीच रुकेंगी। वहीं सीएसएमटी से सोलापुर की दूरी 6.30 घंटे मेंं पूरी की जाएगी। इस दौरान ट्रैन दादर, कल्याण, कर्जत, लोनावला, और पुणे के बीच में रुकेंगी।
ये भी देखें
पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी।