यूक्रेन के युद्धग्रस्त इलाकों में फंसे भारतीयों और अन्य देशों के लोगों के निकालने पर बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने पीएम मोदी का एक बार फिर आभार व्यक्त किया है। वहीं, पीएम मोदी एक बार फिर वैश्विक और सशक्त नेता के रूप में अपना लोहा मनवाया है। मॉर्निंग कंसल्ट की रिपोर्ट में पीएम मोदी की लोकप्रियता दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है। हाल ही जारी एक रिपोर्ट में पीएम मोदी को 77 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग के साथ सबसे आगे हैं। उन्होंने कई देशों के नेताओं को पीछे छोड़ दिया है।
बता दें कि, पिछले साल नवंबर में मॉर्निग कंसल्ट द्वारा जारी ग्लोबल (वैश्विक ) लीडर अप्रूवल रेटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 70 प्रतिशत अप्रूवल के साथ शीर्ष पर थे। जिसमें पीएम मोदी को सबसे ज्यादा पसंद किया गया था। वहीं, इस साल जनवरी में एक बार फिर पीएम मोदी के अप्रूवल रेटिंग में बढ़ोत्तरी हुई। जिसमें उन्हें 71 पर्सेंट अप्रूवल रेटिंग मिली थी। अब मॉर्निग कंसल्ट की ताज़ा रिपोर्ट में पीएम मोदी वैश्विक स्तर पर सबसे ज्यादा लोकप्रिय नेताओं में शुमार हैं। जिसकी अप्रूवल रेटिंग 77 पर्सेंट है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन छठे स्थान पर हैं जबकि फ़्रांस के राष्ट्रपति मैंकों सातवें स्थान पर है।
Global Leader Approval: Among All Adults https://t.co/wRhUGsLkjq
Modi: 77%
López Obrador: 63%
Draghi: 54%
Scholz: 45%
Kishida: 42%
Trudeau: 42%
Biden: 41%
Macron: 41%
Morrison: 41%
Moon: 40%
Bolsonaro: 39%
Sánchez: 38%
Johnson: 33%*Updated 03/17/22 pic.twitter.com/jELxQgEsLE
— Morning Consult (@MorningConsult) March 18, 2022
युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे लोगों को निकालने के लिए पीएम मोदी ने गंगा ऑपरेशन चलता था, जिसमें भारतीय नागरिकों और छात्रों निकाला गया था। पीएम मोदी ने खुद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की थी। जिसके बाद छात्रों को कई बसों में भर पड़ोसी देशों के सीमा पर लगाया गया था। जहाँ से उन्हें भारत भेजा गया। वहीं यूक्रेन के सुमी में फंसी पाकिस्तान की लड़की और बंग्लादेश के कई छात्रों को भी निकाला गया था। जिस पर बंग्लादेश की पीएम शेख हसीना आभार जताया था।
ये भी पढ़ें
Russia Attack: ज़ेलेंस्की की EU के अध्यक्ष से बात, सदस्यता पर चर्चा
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच लेबनान में गेहूं का संकट, भारत से मांगी मदद
हिजाब विवाद: फैसला सुनाने वाले जज को धमकी, भुगतोगे गंभीर अंजाम