नई दिल्ली। मानसून सत्र में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छाता लेकर संसद पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वैक्सीन लगवाने वाले लोग बाहुबली बन गए। आप भी वैक्सीन लगवा कर बाहुबली बनें। साथ ही कहा कि कोरोना काल में सदन में सार्थक चर्चा के लिए समर्पित हो। कहा कि सभी माननीय तीखे से तीखे सवाल पूछें ताकि जनता को उसके सवालों का जवाब मिल सके। साथ ही अपील की कि धारदार सवाल पूछें, लेकिन सरकार को जवाब देने का मौका भी दें। Vaccine is given in ‘baahu’ (arms), those who take it become ‘Baahubali’. Over 40 cr people have become ‘Baahubali’ in the fight against COVID. It’s being taken forward. The pandemic has gripped the entire world. So we want meaningful discussions in the Parliament over it: PM pic.twitter.com/YjrKUGQAqB
— ANI (@ANI) July 19, 2021बता दें कि संसद का मॉनसून सत्र सोमवार यानी आज से शुरू हो रहा है। इस सत्र में सरकार कई विधेयकों को पारित कराने के एजेंडे के साथ सदन में आएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। पीएम मोदी ने कहा था कि बैठक के दौरान सांसदों ने काफी महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। उन्होंने सदन में सार्थक बहस होने की उम्मीद जताई है। पीएम मोदी की बैठक के बाद विपक्षी दलों ने अलग बैठक कर संसद में सरकार को घेरने की रणनीति बनाई। संसद के मॉनसून सत्र में विपक्ष और सरकार के बीच दो-दो हाथ होना तय माना जा रहा है। विपक्षी सांसदों के स्थगन प्रस्तावों पर संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि उन्हें नोटिस देने दीजिए, यह कार्य सलाहकार समिति में तय किया जाएगा। सरकार बहस से नहीं भाग रही है। पीएम ने आज कहा कि सार्थक चर्चा होनी चाहिए। सरकार उस पर दृढ़ विश्वास रखती है।
Let them give notice for structured debate, it’ll be decided in Business Advisory Committee. Govt isn’t running away from debate. PM said y’day that there should be meaningful discussion. Govt firmly believes in that: Parliamentary Affairs Min on Oppn MPs’ Adjournment Motions pic.twitter.com/14QInEzJ3r
— ANI (@ANI) July 19, 2021
छाता लेकर संसद पहुंचे PM नरेंद्र मोदी कहा- सरकार को जवाब देने का मौका दें
महिलाओं,दलितों व ओबीसी को मंत्री बनना कुछ लोगों के पच नहीं रहा सदन में बोले पीएम मोदी