पीएम कल टोक्यो पैरालंपिक में शामिल होने वाले 54 एथलीटों से करेंगे बातचीत

पीएम कल टोक्यो पैरालंपिक में शामिल होने वाले 54 एथलीटों से करेंगे बातचीत

file photo

नई दिल्ली। जापान की राजधानी टोक्यो में 24 अगस्त से 5 सितंबर तक होने वाले टोक्यो पैरालंपिक-2000 में भारत के 54 खिलाडी भाग लेगें। इस बीच प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी है कि टोक्यो में नौ अलग-अलग खेलों में शामिल होने वाले 54 एथलीटों से मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत करेंगे।

पीएमओ द्वारा रविवार को जारी बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी टोक्यो पैरा ओलंपिक खेल 2020 में भाग लेने जा रहे एथलीटों से 17 अगस्त की सुबह 11 बजे वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बातचीत करेंगे। इसमें कहा गया है कि यह भारत से पैरा ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाली सबसे बड़ी टोली है। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी इस बातचीत के दौरान उपस्थित रहेंगे। बता दें कि पिछले दिनों सरकार ने बताया था कि जापान की राजधानी टोक्यो में होने वाले टोक्यो पैरालंपिक-2000 में शामिल होने वाले एथलीटों की वजह खेल पुरस्कार कार्यक्रम आगे बढ़ा दिया गया है। टोक्यो पैरालंपिक में विजेता एथलीटों को भी शामिल करने प्लान है।

Exit mobile version