दिल्ली शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। दरअसल मनीष सिसोदिया उसके बाद अरविंद केजरिवाल और अब इस मामले में ED की सप्लीमेंट्री चार्जशीट में पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का नाम भी सामने आ रहा है। ईडी की चार्जशीट के अनुसार मनीष सिसोदिया के पीए सी. अरविंद ने अपने बयान में राघव चड्ढा का नाम लिया है।
सी अरविंद ने अपने बयान में बताया कि मनीष सिसोदिया के आवास पर एक बैठक हुई थी जिसमें राघव चड्ढा पंजाब, पंजाब के एक्साइज कमिश्नर, आबकारी अधिकारी और विजय नायर मौजूद थे। हालांकि, राघव का नाम चार्जशीट में आरोपी के रूप में नहीं है। दिल्ली के शराब नीति में हुए कथित घोटाले में आप नेता मनीष सिसोदिया पहले ही जेल में बंद हैं। अब सांसद का नाम आना पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
गौरतलब है की 25 अप्रैल को, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पहली बार मनीष सिसोदिया को इस मामले में सीबीआई कोर्ट के समक्ष दायर सप्लीमेंट्री चार्ज शीट में एक आरोपी के रूप में नामित किया था। सीबीआई ने हैदराबाद के रहने वाले सीए बुच्ची को भी नामजद किया है। सप्लीमेंट्री चार्जशीट में बाबू गोरंटला, शराब कारोबारी अमनदीप सिंह ढल्ल और अर्जुन पांडेय का भी नाम शामिल है। इन लोगों पर आईपीसी की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश), 201 और 420 के अलावा भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के प्रावधानों के तहत आरोप लगाया गया है।
ये भी देखें
Atiq Ahmed Murder Case: इन कोड वर्ड में छुपा है अतीक के गुनाहों का राज!
दिल्ली आबकारी नीति : कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 3 अप्रैल तक बढ़ाई