ठाकरे की कुर्सी पर राऊत का ध्यान: राणे

भाजपा सांसद की ओर से आयोजित पत्रकार परिषद से राज्य के राजनीतिक गलियारे में हडकंप मचा हुआ है|

ठाकरे की कुर्सी पर राऊत का ध्यान: राणे

शिवसेना सांसद संजय राऊत की ओर से गत दिनों एक पत्रकार परिषद का आयोजन किया गया| राऊत के पत्रकार परिषद का उत्तर देते हुए केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद नारायण राणे की ओर से आज पत्रकार परिषद का आयोजन किया गया| राणे ने अपने पत्रकार परिषद में शिवसेना सांसद संजय राऊत पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि शिवसेना मजबूती प्रदान करने का नहीं अपितु महाआघाड़ी में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की कुर्सी पर ध्यान केंद्रित है|

इस दौरान उन्होंने राऊत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शिवसेना के नहीं अपितु एनसीपी के प्रवक्ता के रूप में शिवसेना सांसद संजय राऊत कार्य कर रहे हैं| यही नहीं संजय राऊत का प्रवीण राऊत से संबंध पर भी सवाल उठाये | पत्रकार परिषद के दौरान नारायण राणे ने सुजीत पाटकर कंपनी में शिवसेना सांसद की बेटी की भागीदारी पर भी सवाल उठाये| इसी प्रकार उनको शिवसेना भवन कब जाने की बात कही गयी| उक्त पत्रकार परिषद के दौरान नारायण राणे की ओर से राऊत का आरोपों का जबाव दिया गया|

शिवसेना भवन में संजय राऊत के पत्रकार परिषद के बाद आज भाजपा सांसद की ओर से आयोजित पत्रकार परिषद से राज्य के राजनीतिक गलियारे में हडकंप मचा हुआ है| इस दौरान राणे ने उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री होते हुए मराठी अस्मिता के लिए अभी तक क्या किया गया है , इस पर भी सवाल उठाये गए | भाजपा सांसद ने राऊत पर मराठी नागरिकों को गुमराह करने को लेकर जोरदार हमला किया गया| राऊत के दूषित रक्त के बयान पर राणे ने जमकर हमला किया|

यह भी पढ़ें-

संजय राऊत की प्रेस कांफ्रेंस, ‘खोदा पहाड़, निकली चुहिया’

Exit mobile version