Road Accident: बिहार, बेकाबू ट्रक ने पांच छात्रों को कुचला, गंभीर, गोरखपुर रेफर

सभी बच्चे रोज की तरह पैदल ही बेल्थरी के पास उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पढ़ने जा रहे थे| इसी बीच NH-27 पर पर चेक पोस्ट के पास विपरीत दिशा आ रही अनियंत्रित ट्रक की चपेट पांचों स्कूली बच्चे आ गए|

Road Accident: बिहार, बेकाबू ट्रक ने पांच छात्रों को कुचला, गंभीर, गोरखपुर रेफर
बिहार के गोपालगंज में अनियंत्रित ट्रक ने स्कूल जा रहे पांच मासूम छात्रों को कुचलने की दर्दनाक घटना प्रकाश में आयी है| सभी घायल छात्रों को नजदीकी अस्तपताल में भर्ती कराया गया| हादसे के बाद घटना स्थल पर कोहराम मचा गया|

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेकपोस्ट के भोपतपुर गांव के पास अनियंत्रित ट्रक ने पांच बच्चों को कुचल दिया| ये सभी बच्चे उत्क्रमित मध्य विद्यालय जा रहे थे और इसी दौरा​​न यह हादसा हुआ|घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी की गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया गया है| घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिए है|

इस घटना में गंभीर रुप से घायल हुए बच्चों की पहचान भोपतपुर गांव के रविंद्र राम की बेटी साक्षी कुमारी, रितिक कुमार, सोनाक्षी कुमारी, मैनेजर राम का बेटा सत्यम कुमार और सतेंद्र राम का बेटा विवेक कुमार राम शामिल है| ये सभी बच्चे रोज की तरह पैदल ही बेल्थरी के पास उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पढ़ने जा रहे थे| इसी बीच NH-27 पर पर चेक पोस्ट के पास विपरीत दिशा आ रही अनियंत्रित ट्रक की चपेट पांचों स्कूली बच्चे आ गए|

हादसे के बाद ड्राइवर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया| इधर घटना के बाद गोपालगंज के डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंचे| इसके बाद वह बच्चों को देखने के लिए सदर अस्पताल गए| यहां उन्होंने बच्चों के बारे में जानकारी ली|

​​यह भी पढ़ें-

‘कश्मीर फाइल्स’ के बाद काश्मीरी चर्चा: कितने पंडित निकाले और कितने ‘घर’ लौट पाए?

Exit mobile version