24 C
Mumbai
Monday, November 25, 2024
होमदेश दुनियाRussia Attack: बुखारेस्ट से 1800 नागरिकों को करेंगे एयरलिफ्ट-सिंधिया

Russia Attack: बुखारेस्ट से 1800 नागरिकों को करेंगे एयरलिफ्ट-सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज 8 उड़ानें बुखारेस्ट पहुंचेंगी और करीब 1800 नागरिकों को भारत ले जाएंगी|

Google News Follow

Related

रूस-यूक्रेन युद्ध के 8वें दिन भी रुसी सेना का यूक्रेन पर हमला किया जा रहा है| रूसी कहर का आलम यह है कि यूक्रेन का कई महत्वपूर्ण शहर व प्रतिष्ठान मलबे में तब्दील हो गया है| राजधानी कीव सहित कई शहरों पर हवाई हमले तेज कर दिए हैं और मिसाइलें दागी जा रही हैं| इस बीच भारत अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने में लगा हुआ है|

इस बीच रोमानिया में मौजूद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज 8 उड़ानें बुखारेस्ट पहुंचेंगी और करीब 1800 नागरिकों को भारत ले जाएंगी| कल करीब 1300 नागरिकों को लेकर 6 उड़ानें बुखारेस्ट से रवाना हुईं| इसके बाद सिंधिया ने कहा अब मैं बॉर्डर प्वाइंट सिरेट जा रहा हूं, जहां 1000 छात्र हैं|

रोमानिया के बुखारेस्ट में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ‘सिरेट के नजदीक सुसेवा एयपोर्ट है| आज इंडिगो की 2 उड़ानें सुसेवा आ रही हैं और करीब 450 छात्रों को वापस भारत ले जाएंगी| कल 4 उड़ानें सुसेवा आएंगी| और 900-1000 छात्रों को ले जाएंगी|

वहीं, भारतीय वायुसेना का कहना है कि “ऑपरेशन गंगा” के तहत पहले चार IAF C-17 विमानों ने रोमानिया, हंगरी और पोलैंड में हवाई क्षेत्रों का उपयोग करके 798 भारतीय नागरिकों को निकाला है| इन विमानों ने 9.7 टन राहत सामग्री की भी आपूर्ति की है| तीन और वायुसेना के विमान C-17 ने आज रोमानिया, हंगरी और पोलैंड के लिए उड़ान भरी है|

विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भारतीय वायुसेना, भारतीय विमानन कंपनियों की कुल 19 उड़ानें 3,726 भारतीयों को स्वदेश लाएंगी| सिंधिया ने ट्विटर पर बताया कि ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत भारतीय वायु सेना, ‘एयर इंडिया’ तथा ‘इंडिगो’ रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से आठ उड़ानें संचालित करेंगे. निकासी अभियान में भारतीय वायु सेना अपने ‘सी-17’ सैन्य परिवहन विमान का इस्तेमाल कर रही है|

इसी तरह ‘भारतीय वायुसेना, ‘गो फर्स्ट’ और ‘एयर इंडिया’ हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से पांच विमानों का संचालन करेंगे| वहीं, ‘इंडिगो’ पोलैंड के ज़ेज़ॉ से तीन उड़ानों का संचालन करेगी| पूरी क्षमता के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देशन में, हम आज 3,726 लोगों को वापस स्वदेश लाएंगे|’

यह भी पढ़े-

Russia‘धमकी’: अमेरिका,परमाणु हथियार की तैयारी, 5 देशों में हैं तैनात

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,293फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
196,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें