30 C
Mumbai
Sunday, November 24, 2024
होमदेश दुनिया'सिंगापुर वेरिएंट' पर भड़का सिंगापुर, विदेश मंत्रालय ने रुख किया साफ  

‘सिंगापुर वेरिएंट’ पर भड़का सिंगापुर, विदेश मंत्रालय ने रुख किया साफ  

Google News Follow

Related

सिंगापुर सरकार ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ट्वीट पर भारतीय उच्चायुक्त को तलब कर सख्त आपत्ति भी जताई है। है तो विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सिंगापुर की कोरोना की लड़ाई में किये गए मदद की सराहना की और  कहा,  में मैं ये साफ कर देना चाहता हूं कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल भारत के लिए नहीं बोलते हैं.”
 
नई दिल्ली। ‘सिंगापुर वेरिएंट’ को लेकर किये गए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ट्वीट ने विवाद बढ़ा दिया है।सिंगापुर ने न सिर्फ अरविंद केजरीवाल के बयान को खारिज किया है, बल्कि सिंगापुर सरकार ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब कर सख्त आपत्ति भी जताई है। यह जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने दी है.उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के ट्वीट पर सिंगापुर ने कड़ी आपत्ति जताई है और हमारे उच्चायुक्त को तलब किया है।
वहीं, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि सिंगापुर और भारत कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मजबूत साझेदार हैं.ऑक्सीजन सप्लाई मदद केंद्र के रूप में सिंगापुर की भूमिका की हम सराहना करते हैं. उन्होंने कहा, “हमारी मदद करने के लिए सैन्य विमान तैनात करने की बात हमारे असाधारण संबंधों की की बात करती है. जो लोग गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं, उन्हें ये समझना चाहिए कि इससे दोनों देशों के संबंध खराब हो सकते हैं. ऐसे में मैं ये साफ कर देना चाहता हूं कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल भारत के लिए नहीं बोलते हैं.”

Singapore and India have been solid partners in the fight against Covid-19. Appreciate Singapore’s role as a logistics hub and oxygen supplier. Their gesture of deploying military aircraft to help us speaks of our exceptional relationship.
However, irresponsible comments from those who should know better can damage long-standing partnerships. So, let me clarify- Delhi CM does not speak for India.
– Dr. S. Jaishankar
@DrSJaishankar
इससे पहले, समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि सिंगापुर सरकार ने सिंगापुर वेरिएंट को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ट्वीट पर कड़ी आपत्ति व्यक्त करने के लिए आज हमारे उच्चायुक्त को बुलाया। इसके बाद उच्चायुक्त ने भारत की ओर से जवाब दिया और स्पष्ट किया कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पास कोरोना के वेरिएंट या नागरिक उड्डयन नीति पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है।

Singapore Government called in our High Commissioner today to convey strong objection to Delhi CM’s tweet on “Singapore variant”. High Commissioner clarified that Delhi CM had no competence to pronounce on Covid variants or civil aviation policy: Arindam Bagchi, MEA spox

 इससे पहले सिंगापुर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से भारतीय मीडिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए एक बयान जारी किया गया और कि इन रिपोर्टों में कोई सच्चाई नहीं है। बयान के मुताबिक, ‘कोई सिंगापुर वेरिएंट नहीं है। कोरोना का B.1.617.2 स्ट्रेन हालिया हफ्तों में कई मामलों में पाया गया है और यह भारत में ही सबसे पहले मिला था।’
भारत में सिंगापुर के दूतावास ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ट्वीट को कोट करते हुए भी यह बयान जारी किया है।

There is no truth in the assertion that there is a new COVID strain in Singapore. Phylogenetic testing has shown that the B.1.617.2 variant is the prevalent strain in many of the COVID cases, including in children, in recent weeks in Singapore.https://t.co/uz0mNPNxlE https://t.co/Vyj7gyyzvJ

क्या कहा था केजरीवाल ने 

सीएम केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद खतरनाक बताया जा रहा है। भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,296फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
195,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें