नई दिल्ली। क्या देश,क्या विदेश सभी जगह कोरोना वायरस का तांडव जारी है। इस बीच कोरोना पर एक स्टडी ने सबकी नींद उड़ा दी है. स्टडी के अनुसार कोरोना कभी खत्म नहीं होगा। प्रकाशित स्टडी में दावा किया गया है कि कोरोना से बचने के लिए जो नियम बताए जा रहे हैं उनको पालन कर ही इससे बचा जा सकता है.यानी हमेशा मास्क और सोशल दूरी बना कर रहना होगा। इतना ही नहीं रिसर्च में यह भी कहा गया है कि कोरोना साल में कई बार कहर बरपाएगा। मालूम हो कि भारत में अभी दूसरी लहर चल रही है और तीसरी लहर की संभावना जताई !जा चुकी है.
जर्मनी के हेडलबर्ग इंस्टीट्यूट ऑफ ग्लोबल हेल्थ और चाइनीज एकेडमी ऑफ मेडिकल सांइस की यह रिपोर्ट जनरल साइंटिफिक में प्रकाशित की गई है।जिसमें दावा किया गया है कि कोरोना वायरस के जीवन भर जिंदा रहेगा।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि चाहे कोई भी मौसम रहे गर्मी या सर्दी सभी मौसमों में कोरोना का कहर जारी रहेगा। वहीं रिपोर्ट में कहा गया है कि विश्व के उत्तरी और दक्षिणी देशों में इसका असर ज्यादा रहेगा। बता दें कि शोधकर्ताओं ने यह रिपोर्ट 117 देशों के आंकड़ों के आधार पर तैयार की है। शोधकर्ताओं का मानना है कि कोरोना से बचाव ही एकमात्र उपाय है।