जी20 के साइंस20 का कोयंबटूर में शिखर सम्मेलन, साइंस से जुड़ी विषयों पर होगी चर्चा

एस20 शिखर सम्मेलन कोयंबटूर के बाहरी इलाके वेल्लियांगिरी की तलहटी में ईशा योग सेंटर में आयोजित किया जाएगा।

जी20 के साइंस20 का कोयंबटूर में शिखर सम्मेलन, साइंस से जुड़ी विषयों पर होगी चर्चा

भारत काफी लंबे समय से क्लीन और ग्रीन एनर्जी को लेकर बात कर रहा है। इस अभियान में मुकेश अंबानी से लेकर गौतम अडानी ने निवेश का ऐलान किया है। वहीं भारत सरकार भी ऐसी कंपनियों को सहयोग करने को तैयार है। ऐसे में अब जी20 के बाकी देश भी भारत का साथ दे रहे है। इसके लिए जी20 के साइंस20 का बड़ा शिखर सम्मेलन कोयंबटूर में शुरू हो चुका है। यह कोयंबटूर के बाहरी इलाके वेल्लियांगिरी की तलहटी में ईशा योग सेंटर में आयोजित किया जाएगा। यह सम्मेलन दो दिनों तक चलेगा।

बता दें कि इस साइंस 20 समिट में ग्रीन और क्लीन एनर्जी के अलावा साइंस से जुड़ी और भी चीजों पर चर्चा की जाएगी। जी20 देशों के शिक्षाविदों, वैज्ञानिकों, विशेषज्ञों और पॉलिसी मेकर्स सहित 100 से अधिक प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में भाग ले रहे है। शिखर सम्मेलन से पहले, ग्रीन फ्यूचर के लिए क्लीन एनर्जी, यूनिवर्सल हॉलिस्टिक हेल्थ और विज्ञान को समाज और संस्कृति से जोड़ने पर ध्यान दिया जाएगा। इसके साथ ही त्रिपुरा के अगरतला, लक्षद्वीप के बांगरम द्वीप और मध्य प्रदेश के भोपाल में बैठकें आयोजित हो चुकी हैं।

गौरतलब है कि साइंस 20 की स्थापना साल 2017 में की गई थी जो जी-20 के सबसे नए एंगेजमेंट ग्रुप में से एक है।  एस-20 ग्रुप जी-20 में आने वाले साइंटिस्टों को आपस में कंयूनिकेशन बढ़ाने में मदद करेगा। सम्मेलन में सद्गुरु का प्रतिनिधियों के साथ एक डायलॉक सेशन भी होगा। इस मौके पर साइंस 20 एंगेजमेंट ग्रुप का समिट भी होगा, जिसमें ग्रुप द्वारा की गई पिछली मीटिंग्स में ग्रीन एनर्जी, साइंस को सोसायटी से जोड़ने और ओवरऑल स्वास्थ से जुड़े मुददें पर चर्चा की गई।

ये भी देखें 

राज्यसभा में कानून मंत्री का दावा अदालतों में लंबित मामलों की संख्या 5 करोड़ के पार

राहुल की याचिका पर सुप्रीम सुनवाई, गुजरात सरकार और पूर्णेश मोदी को SC का नोटिस

मणिपुर की घटना पर अब प्रिंयका चोपड़ा का फूटा गुस्सा, एक्ट्रेस ने की न्याय की मांग

महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने पर गुस्साए ग्रामीणों ने मुख्य आरोपी का घर जलाया

Exit mobile version