भारत इस बार G-20 बैठक की अध्यक्षता कर रहा है। राजस्थान, मध्य प्रदेश और दिल्ली के बाद अब तमिलनाडु G-20 की मेजबानी करने के लिए तैयार है। इसको लेकर तैयारियां चल रही हैं। बैठक में अमेरिका, ब्रिटेन से लेकर दुनिया के कई बड़े राजनेता जब G-20 की बैठकों में भाग लेने भारत पहुंचेंगे।
G-20 की मीटिंग 23 जुलाई से शुरू होगी। विदेशी मेहमानों के रहने की भी उचित व्यवस्था की गई है। आईटीसी ग्रैंड चोल, गुइंडी और महाबलीपुरम के शेरेटन ग्रैंड होटल में उनके ठहरने की व्यवस्था की गई है। इस G-20 की मीटिंग की बैठक में 24-26 जुलाई के बीच तीसरी डिजास्टर रिस्क रिडक्शन को लेकर ग्रुप मीटिंग होगी। 26-27 जुलाई के बीच चौथी एनवायरनमेंट एंड क्लाइमेट सस्टेंबिलिटी को लेकर ग्रुप मीटिंग होगी। वहीं 28 जुलाई को एनवायरनमेंट एंड क्लाइमेट सस्टेंबिलिटी को लेकर मंत्रियों की मीटिंग होगी।
G20 समिट के बैठक की मेजबानी भारत कर रहा है। वहीं प्रगति मैदान के ITPO जी20 की बैठक के लिए तैयार है। 123 एकड़ में इसे फिर से तैयार किया गया है। बैठक से पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। ITPO कई मायने में खास माना जा रहा है। इसमें कई बड़ी-बड़ी बैठकें और कार्यक्रम को आयोजित किया जा सकेगा। बनते ही ये दुनिया के 10 सबसे बड़े प्रदर्शनी और कन्वेंशन कॉम्प्लेक्स में शामिल हो चुका है। इसकी तुलना जर्मनी के हनोवर एग्जीबिशन सेंटर और शंघाई के नेशनल एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर की जा रही है।
ये भी देखें
बिहार: नालंदा में 150 फीट बोरवेल में गिरा 3 साल का मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Twitter को लेकर एलन मस्क का बड़ा ऐलान, अब ‘चिड़िया’ की जगह लेगा नया Logo!
Emerging Asia Cup 2023: फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच
मध्यप्रदेश में पेशाब कांड के बाद अब दलित के शरीर पर लगाया गया मल