22 C
Mumbai
Sunday, December 14, 2025
होमदेश दुनियाSA vs IND ​ODI​: टीम इंडिया ने पहले वनडे में मेजबान टीम...

SA vs IND ​ODI​: टीम इंडिया ने पहले वनडे में मेजबान टीम को हराया, सीरीज में 0-1 से आगे​ !

इस लक्ष्य का सफलतापूर्वक 17 ओवर में पीछा करते हुए उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ पहला मैच 8 विकेट से जीत लिया है|टीम इंडिया के लिए साई सुदर्शन और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक लगाए| इस मैच को जीतकर टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से बढ़त बना ली है|

Google News Follow

Related

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहले वनडे मैच में मेजबान टीम हार गई है|अफ्रीकी टीम ने जब पहले बल्लेबाजी की तो टीम इंडिया को महज 117 रनों का लक्ष्य दिया था|इस लक्ष्य का सफलतापूर्वक 17 ओवर में पीछा करते हुए उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ पहला मैच 8 विकेट से जीत लिया है|टीम इंडिया के लिए साई सुदर्शन और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक लगाए| इस मैच को जीतकर टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से बढ़त बना ली है|

टीम इंडिया की पारी: अफ्रीका द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ और साई सुदर्शन मैदान में रहे| साई ने शुरू से ही अपना क्लास दिखाया और कुछ प्रभावशाली शॉट लगाए। ऋतुराज गायकवाड़ एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे|23 रन पर टीम इंडिया को लगा पहला झटका, ऋतुराज सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे|श्रेयस अय्यर और साई सुदर्शन ने अर्धशतक बनाकर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया।लेकिन बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वह 52 रन पर लौट गए| तिलक वर्मा आए और एक रन बनाया, फिर नवोदित साई सुदर्शन ने विजयी शॉट मारकर टीम की जीत पक्की कर दी।

अफ्रीका की पारी: टीम इंडिया के दो युवा गेंदबाजों ने ही अफ्रीकी टीम को निराश किया|अर्शदीप सिंह ने अफ्रीका को शुरू से ही करारा झटका देते हुए शुरुआती चार विकेट अपने नाम किए।अर्शदीप के जाने के बाद अवेश खान ने अपना क्लास दिखाया और अफ्रीका के लिए चार विकेट लिए।आखिरी दो विकेट के लिए इंतजार करना पड़ा लेकिन अर्शदीप ने एक बार फिर वापसी की और पांचवां विकेट लेकर रिकॉर्ड बना दिया| कुलदीप यादव ने आखिरी विकेट लेकर अफ्रीका को समेटा|

पदार्पण पर प्रभावशाली नाबाद अर्धशतक: साई सुदर्शन ने आज के वनडे में नाबाद 55 रन बनाए। महज 43 गेंदों में 9 चौके लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाकर निकले गैडी|फैंस कहने लगे हैं कि साई सुदर्शन भविष्य में बड़े खिलाड़ी बन सकते हैं| केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम इंडिया वनडे सीरीज की शुरुआत जीत से करना चाहेगी|  क्रिकेट फैंस में यह जानने की उत्सुकता है कि जोहांसबर्ग के न्यू वांडरर्स की पिच कैसा व्यवहार करेगी| चलिए हम आपको इस पिच के बारे में बताते हैं कि यहां पर टॉस जीतकर पहले क्या करना चाहिए और इस पिच पर औसत स्कोर क्या है|

जोहांसबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम का विकेट पारंपरिक रूप से बल्लेबाजों के मुफीद होता है| बल्लेबाज फ्लैट विकेट और छोटी बाउंड्री का खूब फायदा उठाते हैं|हाल में यहां भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीसरा और आखिरी टी20 मैच खेला गया था,जहां दूसरी पारी में मेजबान टीम के बल्लेबाज मेहमान स्पिनर्स के सामने सरेंडर करते हुए नजर आए|दूसरी ओर, यही वह वेन्यू है जहां 2006 में रिकॉर्ड 434 रन चेज हुए थे|हालांकि इस रिकॉर्ड को बने लंबा अरसा हो गया है|इस विकेट पर चेज करते हुए 30 बार टीमें जीती हैं| पहली पारी का औसत स्कोर 241 रन रहा है|

भारतीय क्रिकेट टीम ने जोहांसबर्ग में अभी तक 8 वनडे खेले हैं जहां उसे 3 में जीत मिली है, जबकि 5 मुकाबले गंवाने पड़े है| पहले बैटिंग करने वाली टीम 2 मैच जीती है जबकि चेज करते हुए टीम को एक बार विजय मिली है| वांडरर्स स्टेडियम में ओवरऑल 53 वनडे आयोजित हुए हैं जहां साउथ अफ्रीका ने 30 जीते हैं वहीं 10 मैचों में उसे हार मिली है| 3 मैचों में न्यूट्रल टीम ने बाजी मारी है| यहां हाईएस्ट टोटल 439 रन रहा है जो 2015 में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था|

मौसम एक्यूवेदर के मुताबिक भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे मैच की सुबह गरज के साथ बूंदाबांदी की संभावना है|पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे|तापमान 27 से 23 डिग्री रहने का अनुमान है|

यह भी पढ़ें-

PM मोदी की दो टूक! ब्रह्मांड की कोई ताकत धारा 370 को वापस नहीं ला सकती

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,669फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें