25 C
Mumbai
Saturday, December 13, 2025
होमदेश दुनियाहजारों साल खड़ा रहेगा राम मंदिर, तीन मंजिला मंदिर में 400 होंगे...

हजारों साल खड़ा रहेगा राम मंदिर, तीन मंजिला मंदिर में 400 होंगे खंभे

Google News Follow

Related

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मीडिया कर्मियों को अयोध्या में किये जा रहे राम मंदिर निर्माण के कामों को दिखाया और उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने इस दौरान राम मंदिर की भावी योजनाओं के साथ उसके कार्यों के प्रगति की जानकारी दी।

उन्होंने शुक्रवार को बताया राम मंदिर का गर्भगृह 10.50 मीटर लंबा होगा। इस गर्भगृह में रामलला की चल मूर्ति स्थापित की जाएगी जिसका दर्शन 32 सीढ़ियां चढ़कर किया जाएगा। वहीं प्रवेश द्वार पूर्व दिशा में होगा तथा सुग्रीव किले से सीधा रास्ता राम मंदिर के गर्भगृह तक जाया जा सकता है। चंपत राय ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण कार्य 24 घंटे दो शिफ्ट में किया जा रहा है। जबकि ,नींव पर राफ्ट कास्टिंग का काम अपने अंतिम चरण में है।

उन्होंने बताया कि प्लिंथ करीब 22 फीट ऊंचा होगा। प्लिंथ में ग्रेनाइट के करीब 26 हजार पत्थर लगेंगे। जिनमें से 10 हजार पत्थर आ चुके हैं। इसके साथ ही 40 इंजीनियरों समेत करीब 250 मजदूर राम मंदिर के निर्माण में लगे हुए हैं।

चंपत राय ने मीडिया के माध्यम से दुनिया भर के राम भक्तों को राम मंदिर की तकनीक और उससे जुडी जानकारी साझा की।

वहीं, काम में लगे इंजीनियरों का कहना ​​है कि राम मंदिर की नींव के निर्माण में भारत में इस तरह की तकनीक का इस्तेमाल शायद ही किया हो। मंदिर में किसी तरह की किसी तरह की खराबी नहीं आएगी। मंदिर एक हजार वर्ष तक अक्षुण्ण रहेगा। बताया गया कि तीन मंजिला राम मंदिर में करीब चार सौ स्तंभ होंगे जो नक्काशीदार होंगे।

ये भी पढ़ें 

 

सीडीएस रावत हेलीकॉप्टर दुर्घटना: ख़राब मौसम बना मौत का कारण 

बीकानेर एक्सप्रेस हादसा: रेल मंत्री वैष्णव ने घटनास्थल का किया दौरा  

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,677फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें