मंत्रिमंडल के विस्तार की सुबगुहाट तेज, आज पीएम और मंत्रियों की होगी बैठक 

मंत्रिमंडल के विस्तार की सुबगुहाट तेज, आज पीएम और मंत्रियों की होगी बैठक 

नई दिल्ली। पीएम मोदी अपने दूसरे कार्यकाल का पहला मंत्रिमंडल विस्तार जल्द कर सकते हैं ,ऐसी संभावना जताई जा रही है। इस संबंध में आज यानी मंगलवार को बैठक होनी है। जानकारी के अनुसार इस मंत्रिमंडल में सहयोगियों और नए चेहरों को मौका मिल सकता है। बता दें कि कई मंत्रियों के पास अतिरिक्त मंत्रालय होने की वजह से काम का बोझ भी ज्यादा है।

जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को मंत्रिमंडल विस्तार के संदर्भ में कई अहम बैठकें करेेंगे। असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को दिल्ली पहुंचने का संदेश दिया गया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया, भूपेंद्र यादव को फिलहाल दिल्ली में ही रहने के लिए कहा गया है। जदयू से बातचीत अंतिम दौर में है। जबकि शाह मंगलवार को कुछ सहयोगी दलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। बताया जा रहा है कि  मंत्रिपरिषद विस्तार का निर्णय सात जुलाई या इसके बाद के दो-तीन दिनों के भीतर किया जा सकता है। विस्तार में एनडीए में शामिल चार सहयोगी दलों को सरकार में प्रतिनिधित्व मिलना तय है। लोकसभा चुनाव के बाद सरकार गठन में महज एक सीट के प्रस्ताव को जदयू ने खारिज कर दिया था। अब जदयू को दो कैबिनेट और एक राज्य मंत्री का प्रस्ताव दिया गया है। फिलहाल इस मामले में बातचीत जारी है। लोजपा से पशुपति पारस के मंत्री बनने की संभावना है। अन्नाद्रमुक को भी सरकार में शामिल करने पर बातचीत हो रही है। अपना दल से अनुप्रिया पटेल का मंत्री बनाया जाना तय है। जबकि वाईएसआर कांग्रेस से भी बातचीत चल रही है।

Exit mobile version