कॉरपोरेट यूथ लीडरशिप अवॉर्ड के लिए भारतीय मूल की छात्रा के नाम की घोषणा हुई।

भारतीय मूल की हाई स्कूल की छात्रा प्रीतिका खर्कवाल ने बढ़ाया मान

कॉरपोरेट यूथ लीडरशिप अवॉर्ड के लिए भारतीय मूल की छात्रा के नाम की घोषणा हुई।

The name of a girl student of Indian origin was announced for the Corporate Youth Leadership Award.

संयुक्त राज्य अमेरिका की संस्था मेंटर ने साल 2023 के लिए मेंटरिंग में वार्षिक उत्कृष्टता सम्मान का एलान कर दिया है। इस साल ये अवॉर्ड पाने वालों में अधिकारी, पूर्व एनएफएल खिलाड़ी,नेताओं के साथ ही भारतीय मूल की एक कक्षा 10 की छात्रा भी शामिल हैं। विजेताओं को ये अवॉर्ड 25 से 27 जनवरी के बीच नेशनल मेंटरिंग समिट के दौरान दिए गए। साल में एक बार होने वाली इस मेंटर की  बैठक में 2000 से अधिक विशेषज्ञ, चिकित्सक, अधिवक्ता और सामाजिक कार्य में अग्रणी रहने वाले लोग शामिल हुए।

लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए इस साल वाशिंगटन डी.सी. के विलियम पिट्स के नाम का एलान किया गया है। वहीं कॉरपोरेट यूथ लीडरशिप अवॉर्ड के लिए भारतीय मूल की हाई स्कूल की छात्रा प्रीतिका खर्कवाल के नाम की घोषणा हुई है। वे लेबनॉन के ट्रेल हाई स्कूल की छात्रा हैं। इस श्रेणी में सम्मान पानेवाली सबसे कम उम्र की विजेता बन गई है। प्रीतिका भारतीय मूल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर आशुतोष खर्कवाल की बेटी हैं। वे स्टेप अप नामक एक गैर-लाभकारी संगठन से जुड़ी हुई हैं, जो लड़कियों के लिए काम करता है।

ये भी देखें 

यूपी सीएम का बड़ा बयान: भारत का राष्ट्रीय धर्म है सनातन धर्म 

Exit mobile version