30 C
Mumbai
Tuesday, December 23, 2025
होमदेश दुनियाभारत में मारे गए आतंकियों के जनाजे की नमाज न हो: सूफी...

भारत में मारे गए आतंकियों के जनाजे की नमाज न हो: सूफी कशिश वारसी!

मैं मुस्लिम भाइयों से अपील करता हूं कि अगर कोई शख्स इस्लाम को बदनाम करने की साजिश रचे, अपने देश के खिलाफ साजिश रचे, उसका सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए।"

Google News Follow

Related

भारतीय सूफी फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूफी कशिश वारसी ने आतंकवादियों के जनाजे की नमाज नहीं पढ़ने का समर्थन किया है। उनका कहना है कि पहलगाम की घटना से जुड़े किसी भी आतंकवादी के जनाजे की नमाज न पढ़ी जाए।

सूफी कशिश वारसी ने ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन डॉ. इमाम उमेर अहमद इलयासी के उस फतवे का समर्थन किया, जिसमें कहा गया है कि कोई भी इमाम भारत मे मारे गए किसी भी आतंकवादी के जनाजे की नमाज न पढ़े। अब भारतीय सूफी फाउंडेशन ने भी यही मांग दोहराई है।

सूफी कशिश वारसी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा, “आतंकवादियों की कोई बिरादरी नहीं होती। आतंकवादी जहां भी होता है, वो अपने समाज, अपनी बिरादरी, अपने मजहब के लिए बदनुमा दाग होता है। उसका कोई मजहब नहीं है। मौलाना इल्यासी ने जो ये फतवा दिया है, भारतीय सूफी फाउंडेशन इसका समर्थन करता है।”

उन्होंने आगे कहा, “इस्लाम कुर्बानी का मजहब है। कुर्बानी भी ऐसी, जो कर्बला में दी गई। ये वो लोग हैं, जिन्होंने मौला-ए-कायनात को शहीद कराया, जिन्होंने इमाम-ए-हसन को शहीद कराया, इमाम-ए-हुसैन को शहीद कराया।”

उन्होंने कहा कि मैं भारतीय सूफी फाउंडेशन की ओर से आतंकवाद फैलाने वालों के सामाजिक बहिष्कार का ऐलान करता हूं। साथ ही तमाम धर्मगुरुओं से कहता हूं कि आतंकवाद किसी भी धर्म में हो, उसके धर्मगुरुओं की तरफ से ये आवाज उठानी चाहिए कि हम ऐसे शख्स का सामाजिक बहिष्कार करें।

मैं मुस्लिम भाइयों से अपील करता हूं कि अगर कोई शख्स इस्लाम को बदनाम करने की साजिश रचे, अपने देश के खिलाफ साजिश रचे, उसका सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए।”

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के मशहूर पर्यटन स्थल पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई। इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देते हुए पाकिस्तान में 100 से ज्यादा आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा था।

यह भी पढ़ें-

शीर्ष बैंकर्स ने वित्तीय समावेशन हेतु आरबीआई के प्रयासों की सराहना की!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,589फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें